बीएलओ के कार्यों का कलेक्टर ने किया जांच

कांकेर

मतदाता सूची के द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पात्र मतदाताओं का नाम  मतदाता सूची में जोड?े, मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची सें विलोपित करने तथा मतदाता सूची में त्रुटि होने पर उसे संषोधित करने का कार्य सभी बीएलओ द्वारा 11 सितम्बर तक किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज चारामा तहसील के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा मतदाताओं के भरे गये फॉर्म 06, फॉर्म 07 एवं फॉर्म 08 की जांच किया, साथ ही बीएलओ द्वारा संधारित रजिस्टर का अवलोकन भी किया गया। अच्छा कार्य के लिए बीएलओ को शाबाशी दी गई तथा उन्हें मतदाता परिचय पत्रों का वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी समझाइश दिया।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज  एसडीएम चारामा राकेष गोलछा एवं डिप्टी कलेक्टर तथा अतिरिक्त तहसीलदार हर्षलता वर्मा सहित विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं विकास विस्तार अधिकारी चारामा के साथ भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र तेलगरा एवं तारसगांव का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा भरे गये फॉर्म 06, 07 एवं 08 की जांच किया। बीएलओ द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

बीएलओ द्वारा कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान केन्द्र तेलगरा में फॉर्म 06 के 45 आवेदन, फॉर्म 07 के 60 आवेदन और फॉर्म 08 के 06 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार मतदान केन्द्र तारसगांव में फॉर्म 06 के 45 आवेदन, फॉर्म 07 के 63 आवेदन और फॉर्म 08 के 64 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने सभी प्रपत्रों का बारिकी से निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button