सोने की कीमत में लगातार गिरावट, PC Jeweller और Titan के शेयर भी हुए धड़ाम, जानें कितना हुआ भाव

नई दिल्ली: एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमत लगातार गिर रही है। अगस्त वायदा अनुबंधों में हाल ही में आई तेजी अब कम हो गई है। 16 जून को सोना 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम के शिखर पर था, लेकिन अब यह करीब 4000 रुपये तक गिर गया है। यानी इन 22 दिनों में इसमें करीब 4 फीसदी की गिरावट आ गई है। वहीं दूसरी ओर ज्वेलरी से जुड़ी कंपनियों (PC Jeweller और Titan) के शेयर में भी गिरावट आई है।

मंगलवार को सोने की कीमत 98 रुपये की गिरावट के साथ 97,172 रुपये पर खुली। इसके बाद भी इसमें गिरावट आती गई। सुबह 10:30 बजे सोने की कीमत 97,049 रुपये थी। सोने की कीमत में गिरावट का कारण दुनिया भर में चल रहे व्यापारिक तनाव और संभावित नीतिगत बदलावों को माना जा रहा है।

ट्रंप के टैरिफ ने डराया!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से कहा कि 1 अगस्त से उन देशों पर उच्च शुल्क लगेगा जिनके साथ कोई समझौता नहीं है। लेकिन ट्रेजरी सचिव बेसेंट ने कहा कि देशों को बातचीत के लिए तीन और सप्ताह मिल सकते हैं। इससे व्यापार जोखिम कम हो गया है और सोने की सुरक्षित ठिकाने के रूप में मांग भी कम हो गई है।

मेहता इक्विटीज के वीपी (VP) कमोडिटीज राहुल कलंत्री के मुताबिक अमेरिका में नौकरियों के अच्छे आंकड़ों ने जुलाई में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम कर दी है। यानी अमेरिका में नौकरियां बढ़ रही हैं। इसलिए अब इस बात की उम्मीद कम है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को कम करेगा। इससे सोने में निवेश करने का आकर्षण कम हो गया है।

शेयर में कितनी गिरावट?

सोने-चांदी की ज्वेलरी का कारोबार करने वाली कंपनियों पीसी ज्वेलर्स (PC Jeweller) और टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) के शेयर में भी गिरावट आ गई। मंगलवार की इन कंपनियों के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा गिर गए।

पीसी ज्वेलर का शेयर सोमवार को 18.72 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह कुछ तेजी के साथ 18.79 रुपये पर खुला। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। सुबह 10:30 बजे तक यह शेयर 8.70 फीसदी तक गिरकर 17.09 रुपये पर आ गया था। हालांकि इसके बाद गिरावट कुछ थमी, लेकिन बहुत ज्यादा तेजी नहीं आई। यह 17.24 रुपये पर था।

वहीं टाइटन कंपनी का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। सुबह 10:30 बजे के कारोबार तक यह शेयर करीब 5.72 फीसदी गिरकर 3457.25 रुपये तक आ गया था। इसके बाद इसमें भी थोड़ी तेजी देखी गई, लेकिन यह लाल निशान पर ही था और 3476.40 रुपये था कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button