5.74 करोड़ वोटर्स को बांटे गणना पत्रक:SIR…… लास्ट डेट बढ़ गई, पर मप्र में हट सकते हैं 35-40 लाख नाम

केंद्रीय चुनाव आयोग ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के लिए गणना पत्रक जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। फिर भी चुनाव आयोग के शुरुआती आकलन के मुताबिक, एसआईआर के बाद प्रदेश में 35 से 40 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हट सकते हैं।
वजह यह है कि प्रदेशभर में अब भी 40 लाख 93 हजार 479 गणना पत्रक वापस नहीं लौटे हैं, जबकि ये फॉर्म करीब 93% से ज्यादा बूथों पर बांट दिए गए थे।
इसके अलावा 49,500 से अधिक गणना पत्रक तो बांटे ही नहीं गए, क्योंकि ये मतदाता अब रिकॉर्ड में अस्तित्व में नहीं हैं। अनुमान है कि इनमें से ज्यादातर वे हैं जिनकी मौत हो चुकी है या जो स्थायी रूप से लापता/दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं।
फॉर्म जमा नहीं किए तो नोटिस मिलेगा- जिन्होंने गणना पत्रक जमा नहीं किए या बीएलओ के पास प्रविष्टि नहीं है, उन्हें नोटिस जारी होंगे।





