त्योहारों के मौसम में स्टेशनों पर भीड़, टिकट बुकिंग और लंबी वेटिंग लिस्ट बना सिरदर्द

भोपाल। रक्षाबंधन का त्योहार समाप्त होते ही अपने कार्यस्थलों पर लौटने वालों की भीड़ से ट्रेनों में भारी मारामारी मच गई है। रविवार शाम से ही भोपाल स्टेशन और अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। आरक्षित सीटें मिलना बेहद मुश्किल हो गया है और कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
यात्रियों की दिक्कतें बढ़ी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है। हालांकि, इस बार भोपाल रेल मंडल में केवल आरकेएमपी-रीवांचल स्पेशल ट्रेन ही चलाई गई, जबकि अन्य रूटों पर रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन नहीं जोड़ी गई। इससे यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।
आरक्षण की मारामारी
त्योहार पर अपने घर गए लोग अब सोमवार से वापस लौटने लगे हैं, जिसके चलते ट्रेनों में भारी भीड़-भाड़ देखी जा रही है। रेलवे के मुताबिक, जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे, लेकिन फिलहाल आरक्षण की मारामारी कम होने के आसार नहीं हैं।