सीएम हाउस में पहलगाम घटना, आपरेशन सिंदूर पर नृत्य:पुलिसकर्मियों ने नृत्य के जरिए बताया

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम हाउस में पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद देश की सेना द्वारा किए आपरेशन सिंदूर को जीवंत रूप से नृत्य के जरिए पेश किया गया। इसके साथ ही छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी… हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए… गीतों पर देशभक्ति गीत और नृत्य पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में बताया कि पुलिस सिर्फ डंडा चलाने के लिए नहीं बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण में भी किसी से कम नहीं है। पुलिस अफसरों कर्मचारियों ने यह अहसास कराया कि उनके दिलों में कलाकार भी बसते हैं।
प्रदेश में पुलिस भर्तियां तेजी से हो रही
यह आयोजन शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में हुआ जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया, डीजीपी कैलाश मकवाणा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस कार्यक्रम में कहा कि पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवार के हित में सरकार हर वक्त साथ है।
इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने कहा कि 14 अगस्त को ही प्रदेश में आपातकालीन सेवा के रूप में डायल-112 का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस भर्तियां भी तेजी से चल रही हैं। नए आपराधिक कानूनों का भी हम प्रभावी रूप से पालन करा रहे हैं। हम ई-ऑफिस की तरफ बढ़ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ई-ऑफिस से लैस हो गया है, फील्ड की सभी इकाइयां भी ई-ऑफिस से जुड़ रही हैं।
सायबर फ्रॉड से निपटने के लिए भी हमारी पूरी तैयारी है। प्रदेश में लोगों को नशामुक्त करने की जागरुकता के लिए हमने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान चलाया है। इस अभियान के बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। हर मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई भी हमने फिर प्रारंभ की है। पुलिसकर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हमारा पूरा जोर है। उन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण और आवश्यकतानुसार भर्तियों की सहज अनुमति देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार माना।
ऐसे चला सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस की महिला अधिकारियों ने योग आधारित नृत्य पेश किया। इसकी थीम छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी … को लेकर थी।
- पुलिस कर्मचारी मनोज चौधरी और उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारियों ने इसके बाद हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए … गीत गाकर माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
- आपरेशन सिंदूर पर आधारित प्रस्तुति डीआरपी लाइन इंदौर की टीम ने दी। इस दौरान 22 अप्रेल 2025 को पहलगाम में हुई घटना को जीवंत रूप से प्रस्तुत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेना के जरिए अंजाम दिए गए आपरेशन सिंदूर का चित्रण नृत्य के माध्यम से किया गया।
- बसंत तिवारी और उनके साथियों ने पुलिस बैंड की प्रस्तुति के जरिए ऐ वतन तेरे महरों में तेरे आगोश में हमने दिल कुरबां कर दिया…. की प्रस्तुति दी।
- भोपाल पुलिस परिवारों की बालिकाओं ने जन्माष्टमी पर्व के पहले भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित कान्हा और गोपियों का नृत्य पेश कर सबका मन मोहा।