देबिना बनर्जी की बेटियों ने गाया जन-गण-मन, राष्ट्रगान के वक्त पीछे लोगों की हरकत देख भड़के फैंस- शर्म करो

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अब ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ से बाहर आने के बाद परिवार के साथ बहुत वक्त बिता रहे हैं। देबिना तो अक्सर अपनी बेटियों के साथ टाइम स्पेंड करती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ। गणतंत्र दिवस के मौके पर देबिना ने बेटियों के साथ तिरंगा लहराते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों प्यारी आवाज में जन-गण-मन गाती हुई नजर आ रही हैं।

देबिना बनर्जी की प्यारी सी बेटियों को जन-गण-मन गाते देखकर लोग गदगद हो गए हैं। वे दोनों बहुत प्यारी सी आवाज में गा रही हैं और दोनों ने साड़ी पहन रखी है। देबिना भी उनके साथ ही हैं, लेकिन पीछे खड़े लोगों को देखकर कुछ यूजर्स दहल गए हैं और उन्होंने सवाल उठाया कि इनमें कोई मैनर नहीं है। राष्ट्रगान हो रहा है और ऐसे खड़े होकर बातें कर रहे हैं।

लोगों को पसंद नहीं आई ये बात

एक यूजर ने लिखा- पीछे खड़े लोगों को जरा भी रिस्पेक्ट करने नहीं आता, कम से कम बात तो मत करो। एक ने लिखा- पीछे खड़े लोगों शर्म करो, कम से कम राष्ट्रगान के वक्त गुनगुनाओ तो। एक ने कहा- नेशनल एंथम जोक नहीं नहीं है, ढंग से गाओ, खड़े होकर मजाक कर रहे।

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ से पुराना कॉन्सेप्ट खत्म

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3‘ की बात करें तो ये एक नए कॉन्सेप्ट और कई नए कलाकारों के साथ शुरू हुआ। इस सीजन में विवियन डीसेना, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, ईशा सिंह और ईशा मालवीय के साथ-साथ पिछले सीजन के कई जाने-पहचाने चेहरे भी शामिल थे। हालांकि, कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटने वाला नया फॉर्मेट लोगों को पसंद नहीं आया। नतीजतन, लॉन्च होने के सिर्फ दो महीने के भीतर ही शो में बड़े बदलाव किए गए।

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में आए नए कंटेस्टेंट्स

रविवार को, मेकर्स ने अचानक ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 3 के मिड-सीजन फिनाले के साथ टीम कॉन्सेप्ट को खत्म कर दिया। यह विवियन, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, गुरमीत और देबिना के शो छोड़ने के बाद हुआ। खबरों के अनुसार, सभी पांचों कलाकारों ने शेड्यूल में टकराव और पहले से तय कामों के कारण शो छोड़ा। बताया जा रहा है कि विवियन जल्द ही कलर्स टीवी पर एक दूसरे शो में आने वाले हैं, जबकि ईशा मालवीय ने एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। गुरमीत और देबिना भी दूसरे कामों में व्यस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button