दीपक चाहर अपनी बहन को कपड़े भेज दो… काम्या पंजाबी ने मालती के भाई को दी सलाह, लोग बोले- पहनेगी तो अमल के ही

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बतौर वाइल्डकार्ड ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री की थी और आते ही उन्होंने आधे घरवालों से पंगा ले लिया था। मगर अमल मलिक से दोस्ती की थी। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़े उन्होंने उनके कपड़े मांगकर भी पहनने शुरू कर दिए थे। अब काम्या पंजाबी ने इस पर रिएक्ट किया है और उनके भाई से कुछ गर्म कपड़े भेजने की गुजारिश की है।
शो के बीते एपिसोड्स में मालती चाहर ने अमल मलिक के कई स्वेटर पहने हैं और ये देख तान्या मित्तल को मिर्ची भी लगी है। एक बार तो मालती ने सिंगर को फेंकर उनका स्वेटशर्ट लौटाया था। और फिर दो-तीन दिन बाद फिर उन्होंने उनसे दूसरा स्वेटर उधार मांगा था। लेकिन खुन्नस खाई तान्या ने ये तय किया कि अब वह उन्हें अमल के कपड़े पहनने नहीं देगी। इसलिए वाइल्डकार्ड के टब में से अमल का स्वेटर निकालकर पहन लिया। साथ ही सारे कपड़े भी वापस मांगे। जिसका घर में खूब मजाक भी बना।
काम्या पंजाबी ने मालती चाहर के भाई को भेजा मैसेज
अब काम्या पंजाबी ने 30 अक्टूबर के एपिसोड को देखने के बाद एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ‘प्यारे दीपक चाहर, प्लीज बिग बॉस के घर में अपनी बहन के लिए कुछ गर्म कपड़े भेज दो।’ इस पर फैंस को हंसी से लोटपोट हो गए और कुछ ने तान्या मित्तल के लिए भी कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ दीपक चाहर के लिए मैसेज? वो लक्ष्मी मित्तल की सातवी भतीजी… करोड़पति तान्या के लिए नहीं?’ एक ने लिखा, ‘लेकिन मालती सिर्फ अमल के ही स्वेटर पहनेगी। उसके पास कई ऑप्शन हैं, जैसे कि मृदुल, प्रणित ने अपना स्वेटर ऑफर किया लेकिन उसे सिर्फ अमल के पहनने है। क्योंकि वह उसका गेम है।’
काम्या पंजाब ने तान्या मित्तल को लताड़ा
काम्या ने अशनूर की बॉडी शेमिंग करने पर तान्या को लताड़ा था। 29 अक्टूबर को ट्वीट किया था, ‘तान्या आप बुलाती होंगी इंडोनेशिया से मसाज स्पेशलिस्ट। आपकी होंगी हजारों फैक्ट्रियां। लेकिन फिर भी अशनूर आपसे ज्यादा क्यूट हैं। सेंसिबल हैं, क्लासी और गरिमा में हैं। उन महिलाओं को भी सलाम, जिन्होंने इस बकवास को रोका नहीं। बॉडी शेमिंग बंद करो।’
 
				




