दीपिका कक्कड़ की ट्यूमर से लड़ाई, ट्यूमर के साथ पथरी भी, चौंके डॉक्टर

‘ससुराल सिमर का’ शो से मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से बहादुरी से जूझ रही हैं। इस सफर में उनकी मजबूती ने उनके फैंस के मन में उनके लिए और भी इज्जत पैदा कर दी है। हाल ही में, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर बातचीत में, दीपिका ने अपने कैंसर के इलाज और उससे हुए भावनात्मक तनाव के बारे में बात की। उन्होंने यह भी बताया कि उनका परिवार अब उनके नए स्कैन का इंतजार कर रहा है, जिससे पता चलेगा कि वह कैंसर मुक्त हैं या नहीं।

अपने स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए दीपिका कक्कड़ ने बताया कि वह नवंबर की शुरुआत में एक और एफएपीआई स्कैन के लिए तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘नवंबर के पहले हफ्ते में मैं फिर से अपना एफएपीआई स्कैन करवाऊंगी। एफएपीआई स्कैन सीटी स्कैन के जैसा है, लेकिन इसका उपयोग विशेष रूप से शरीर में कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह डॉक्टरों को यह समझने में मदद करता है कि सर्जरी या उपचार शुरू करने से पहले कैंसर कितनी दूर तक फैल सकता है। मेरे लिए, अल्हम्दुलिल्लाह, सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे मामले में, कैंसर ट्यूमर तक ही सीमित था। मेरे पिछले एफएपीआई स्कैन के दौरान, शरीर में कहीं और कैंसर कोशिकाएं नहीं पाई गईं। मेरे लिवर का लगभग 22% हिस्सा, जिसमें 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर शामिल था, सर्जरी करके निकाल दिया गया।’

दीपिका कक्कड़ की ट्यूमर से लड़ाई

उन्होंने आगे कहा, ‘तब से हम ब्लड और ट्यूमर मार्कर टेस्ट के जरिए मेरी स्थिति पर नियमित रूप से नजर रख रहे हैं और शुक्र है कि सभी परिणाम सामान्य आ रहे हैं। हालांकि, मैं फिलहाल ओरल टार्गेटेड थेरेपी ले रही हूं, जो कुछ हद तक कीमोथेरेपी की तरह काम करती है। यह उपचार दो साल तक चलेगा, इस दौरान हम सतर्क रहेंगे कि बीमारी दोबारा न हो। इसलिए हर चीज पर नजर रखने के लिए समय-समय पर स्कैन जरूरी हैं।’

डॉक्टर भी हैरान रह गए

दीपिका कक्कड़ ने यह भी बताया कि कैसे उनके डॉक्टर भी उन्हें देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो मेरे सर्जन हैरान थे। उन्होंने मुझे बताया कि इतने सालों के अनुभव के बावजूद, वे यह नहीं समझा पाए कि मेरे साथ ऐसा कैसे हुआ। मैंने जिन भी डॉक्टरों से सलाह ली, उन्होंने एक ही बात कही, कोई स्पष्ट कारण नहीं है। बेशक। मैंने कभी धूम्रपान नहीं किया है और मेरी लाइफस्टाइल हमेशा काफी संतुलित रही है।’

डॉक्टर की सलाह से ये सब पता चला

दीपिका ने बताया कि कैसे आगे की जांचों से चौंकाने वाला सच सामने आया। उन्होंने कहा, ‘मैंने ब्लड टेस्ट करवाने और डॉ. तुषार से सलाह लेने को कहा। उन्होंने कहा, ‘ठीक है, टेस्ट करते हैं,’ और नतीजों को देखने के बाद उन्होंने 10 दिन की दवा का कोर्स लिख दिया। इसे पूरा करने के बाद, सब ठीक लग रहा था, लेकिन चौथे दिन दर्द फिर से शुरू हो गया और मैंने फिर से डॉक्टर को बुलाया।

ट्यूमर के साथ पथरी भी थी

फिर उन्होंने सीआरपी नाम का एक टेस्ट किया, जो आपके शरीर में संक्रमण की दर का पता लगाता है। और ट्यूमर जितना आक्रामक था, यह उतना ज्यादा नहीं आया। लेकिन फिर उन्होंने कहा, ‘दीपिका, तुम एक बार मुझसे मिलने क्यों नहीं आती?’ तो मैं गई और उन्होंने जांच की, ‘सीटी स्कैन करते हैं,’ जिससे पित्ताशय में पथरी के साथ-साथ 9 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर भी पता चला।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button