डिफेंस, ग्लांस और बैकफुट पंच, नेट्स पर बैट के साथ रंग में दिखे धोनी

रांची: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन ( IPL 2026 ) के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। सभी तरह की क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके धोनी केवल आईपीएल में ही खेल रहे हैं। ऐसे में उनके लिए सीजन से पहले पूरी तरह टच में आने के लिए प्रैक्टिस बेहद अहम फैक्टर है। इसी कारण धोनी को पिछले कई महीने से रोजाना रांची में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (JSCA Stadium) में अपनी फिटनेस पर मेहनत करते हुए देखा जा रहा है। अब उन्होंने बल्ले से भी खुद को टच में लाना शुरू कर दिया है। इका वीडियो उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) ने शेयर किया है, जिसमें नेट प्रैक्टिस पर गेंद हर शॉट पर धोनी के बल्ले के पूरी तरह मिडिल में लगती दिख रही है यानी वे पूरा रंग में दिख रहे हैं।
‘हर बार बैटिंग करते देखना दावत जैसा’
CSK ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 44 साल के धोनी का नेट प्रैक्टिस में बैटिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो JSCA ने शूट किया है, जिसे सीएसके ने इस्तेमाल किया है। इसमें धोनी प्रैक्टिस के दौरान गेंद को डिफेंस करते हुए, बैकफुट पंच करते हुए और लेग ग्लांस करते हुए दिख रहे हैं। हर बार गेंद बल्ले के पूरी तरह मिडिल में लग रही है, जिसका मतलब है कि धोनी के रिफ्लेक्सेस अब भी पहले की तरह ही शार्प बने हुए हैं। सीएसके ने इसे कैप्शन दिया,’हर बार उन्हें बैटिंग करते हुए देखना दावत जैसा है। सुपर फैंस आप जानते हैं ये कौन सा समय है?’
पिछले सीजन में सबसे नीचे रही थी सीएसके
सीएसके पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैच में से केवल 4 जीत हासिल की थी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। धोनी ने 13 पारी में 24.50 के औसत और 135.17 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए थे। उनका सबसे बड़ा स्कोर नॉटआउट 30 रन रहा था। सीजन के बीच में ही रुतुराज गायकवाड़ के चोट लगकर बाहर होने पर धोनी ने दोबारा टीम की कप्तानी भी संभाली थी। रुतुराज गायकवाड़ ने धोनी की जगह कप्तानी संभाली है, लेकिन सीएसके ने अब तक अपना मार्क्यू प्लेयर धोनी को ही बना रखा है। धोनी ने अब तक आईपीएल में 278 मैच की 242 पारी में 5,439 रन बनाए हैं और लीग के टॉप रन मेकर्स में शामिल हैं। इस दौरान 38.80 के औसत और 137.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए धोनी ने 24 फिफ्टी भी लगाई हैं, जिसमें 84 रन उनका टॉप स्कोर रहा है।
छठे आईपीएल खिताब की तलाश में चेन्नई
चेन्नई सुपरकिंग्स अब तक 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है और इस सीजन में अपना छठा खिताब जीतने की तलाश में है। चेन्नई ने इस बार राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड डील में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी खरीदा है, जो आईपीएल के जबरदस्त प्लेयर हैं। साथ ही कप्तान रुतुराज भी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं। गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए वनडे शतक लगाने के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर साउथ अफ्रीका-ए तक के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाई है। इसके अलावा टीम को डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष महात्रे, उर्विल पटेल जैसे युवा प्लेयर्स से भी बेहतरीन खेल की उम्मीद रहेगी। टीम ने उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड रकम देकर आईपीएल ऑक्शन में खरीदा है। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए इन दो युवाओं को चेन्नई सुपरकिंग्स का भविष्य माना जा रहा है।





