अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी हारी श्रीलंकाई टीम, टीम इंडिया ने बल्लेबाजों को दम पर मारा मैदान

तिरुवनंतपुरम: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला भी जीत लिया है। पहले तीन मैचों में भारत ने लक्ष्य का पीछा किया था। इस मैच में पहले बैटिंग मिली और टीम ने 30 रनों से जीत हासिल की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के अर्धशतक की बदौलत टीम ने दो विकेट पर 221 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। श्रीलंका ने 6 विकेट पर 191 रन बनाए। यह टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है लेकिन इसके बाद भी उसे हार झेलनी पड़ी।
पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी
स्मृति मंधाना ने शुरुआती तीन मैच में विफल रहने के बाद 48 गेंद की अपनी पारी में 11 चौकों और तीन छक्कों से 80 रन बनाए। शेफाली ने अपने लगातार तीसरे अर्धशतक के दौरान 46 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से 79 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की जो इस प्रारूप में भारत की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। दोनों के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन वो चूक गईं।
श्रीलंका ने भी विस्फोटक बैटिंग की
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए कप्तान चामरी अथापथु ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। हसिनी परेरा ने 20 गेंदों में 7 चौकों के साथ 33 रन बनाए जबकि इमेशा दुलानी ने 29 रन जोड़े। भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि श्री चरणी ने 1 विकेट हासिल किया।
दोनों देशों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है, जिसमें श्रीलंकाई टीम जीत दर्ज करते हुए सम्मान बचाना चाहेगी। वहीं, भारत सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा।





