सिवनी हवाला केस में DGP का एक्शन, 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, एसडीओपी पूजा पांडे गिरफ्तार

सिवनी: जिले में 3 करोड़ रुपये की हवाला लूट के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में CSP पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती, अपहरण और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने खुद इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह घटना नेशनल हाईवे 44 पर हुई थी, जहां कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने हवाला की रकम लूटी थी।
गंभीर अपराध की धाराएं लगीं
यह मामला अपराध क्रमांक 473/2025, थाना लखनवाड़ा के तहत दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 310(2) (डकैती), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 140(3) (अपहरण) और 61(2) (आपराधिक षडयंत्र) के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस घटना के संकेत कल ही मिलने लगे थे।
आईजी बोले-जांच का विषय
जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने इस मामले को जांच का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि जब्त की गई रकम भी जांच के दायरे में है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हवाला कारोबार चलाने वाले के खिलाफ आरोप दर्ज किए गए हैं और उन्हें आरोपी बनाया गया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए सिवनी से आईपीएस अधिकारी जितेंद्र सिंह को जबलपुर भेजा गया है।
पुलिस की छवि हुई धूमिल
आईजी वर्मा ने स्वीकार किया कि इस घटना से पुलिस की छवि को निश्चित रूप से धूमिल हुई है, इसलिए इसकी जांच बहुत बारीकी से की जा रही है। उन्होंने कहा कि हवाला मामले में कुछ त्रुटियां पाई गई हैं, और जांच जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी क्योंकि यह एक गंभीर मामला है। पुलिस की छवि पर लगे इस दाग को लेकर आईजी ने गोलमोल जवाब देते हुए जांच की बात कही है।