Dhanush करेंगे दूसरी शादी! वैलेंटाइन डे पर 9 साल छोटी मृणाल ठाकुर संग लेंगे सात फेरे: रिपोर्ट

साउथ एक्टर धनुष अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। लेटेस्ट खबर तो ये है कि वो 14 फरवरी 2026, वैलेंटाइन डे के दिन दूसरी शादी करने जा रहे हैं। जिनके साथ वो सात फेरे लेने जा रहे हैं, वो और कोई नहीं, हिंदी और साउथ की फेमस एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं। दावा किया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अफेयर या शादी को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है।

धनुष और मृणाल ठाकुर एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। अब ये जोड़ा अपने रिश्ते को शादी तक पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा है। ‘फ्री प्रेस जर्नल’ री रिपोर्ट के अनुसार, धनुष और मृणाल की कथित शादी में सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल होंगे। दोनों वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) को एक-दूजे के हमसफर बनेंगे।

धनुष और मृणाल के अफेयर का कब पता चला?

अगस्त 2025 में धनुष को मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर देखा गया। यहीं से इनकी डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी थी। इसके बाद धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क’ की रैप-अप पार्टी में मृणाल की मौजूदगी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। मृणाल को इंस्टाग्राम पर धनुष की दोनों बहनें डॉक्टर कार्तिका कार्तिक और विमला गीत फॉलो भी करती हैं। यानी इस रिश्ते के बारे में परिवार को पूरी भनक है।

रिश्ते को नहीं करना चाहते सार्वजनिक!

‘न्यूज18 शोशा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, ‘हां, ये बात सच है कि वो डेटिंग कर रहे हैं। लेकिन उनका रिश्ता नया है, इसलिए सार्वजनिक ऐलान की प्लानिंग नहीं की है। वे बाहर घूमने-फिरने या फिर एकसाथ देखे जाने से परेशान नहीं होते हैं। उनके दोस्त उनका सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि दोनों के विचार और पसंद काफी मिलती-जुलती है।’

धनुष और मृणाल की उम्र

बता दें कि धनुष 42 साल के हैं और मृणाल की उम्र 33 साल की हैं। दोनों के बीच 9 साल की उम्र का फासला है।

टूटी 20 साल की शादी

धनुष की पिछली शादी की बात करें तो उन्होंने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से 2004 में चेन्नई में धूमधाम से शादी की थी। इनके दो बेटे हैं। यात्रा का जन्म 2006 में हुआ और लिंगा का 2010 में। साल 2022 में कपल ने सेपरेशन का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था। 2024 में चेन्नई फैमिली कोर्ट से इनका तलाक फाइनल हुआ।

तलाक के बाद हुई मुलाकात

धनुष और ऐश्वर्या मिलकर अपने बेटों की परवरिश कर रहे हैं। बेटे यात्रा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में धनुष और ऐश्वर्या साथ आए थे। ऐश्वर्या की जिंदगी में अभी तक प्यार लौटने की कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button