Dharmendra Health: धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, हेमा मालिनी ने दिया अपडेट, अब उनका 90वां बर्थडे मनाने की तैयारी

दिग्गज फिल्म स्टार धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है, जो फैंस को राहत देने वाली खबर है। एक्टर को 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उसके बाद से धर्मेंद्र का इलाज और देखरेख घर पर की जा रही है। अस्पताल से डॉक्टर उन्हें घर देखने पहुंचते हैं। ‘ही मैन’ अपनों के बीच देखरेख में हैं, और उन पर इलाज का असर हो रहा है। खबर है कि अब फैमिली धर्मेंद्र का 90वां बर्थडे मनाने की सोच रही है।

‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, देओल परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘अगर भगवान ने चाहा तो हम अगले महीने दो जन्मदिन मनाएंगे- धरमजी का और ऐशा का।’

8 दिसंबर को 90 साल के हो जाएंगे धर्मेंद्र

जहां 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के हो जाएंगे, वहीं उनकी बेटी ऐशा देओल का 2 नवंबर को बर्थडे था। हालांकि, एक्टर की नासाज तबीयत के कारण उन्होंने बर्थडे नहीं मनाया था। अब जब धर्मेंद्र की हालत में सुधार हो रहा है, तो परिवार दोनों का बर्थडे साथ मनाने की योजना बना रहा है।

हेमा मालिनी ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट

वहीं, हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, ‘अभी तक तो वह ठीक है। हम बस एक-एक दिन गिन रहे कि वो ठीक हो जाएं। एक-एक दिन पर ही फोकस कर रहे हैं।’

सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में थे भर्ती, आई थी निधन की खबर

मालूम हो कि धर्मेंद्र को 10 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ बताई जा रही थी। उसी दौरान उनकी हालत क्रिटिकल होने और फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने की खबरें आईं। पर तब बवाल मच गया जब धर्मेंद्र के निधन की खबरें आने लगीं। इस पर हेमा मालिनी और उनके परिवार ने गुस्सा निकाला था और बताया था कि वह रिकवर हो रहे हैं।

अब घर पर चल रहा धर्मेंद्र का इलाज, डॉक्टर ने बताया था डिस्चार्ज का कारण

बाद में धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और तब परिवार ने मीडिया और सभी लोगों से प्राइवेसी की अपील की थी। साथ ही कहा था कि वो किसी भी तरह के कयास न लगाएं, और दुआ करें। वहीं, धर्मेंद्र का इलाज करने वाले डॉ. प्रतित समदानी ने बताया था कि धरम जी की पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों के कहने पर एक्टर को डिस्चार्ज किया गया। वो चाहते थे कि धर्मेंद्र घर पर अपनों के बीच रहें, जहां उन्होंने लंबा वक्त गुजारा है। वहीं पर देखरेख में उनका इलाज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button