धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान : ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन

मोहला। आज विकासखंड मोहला के विभिन्न ग्रामों—कुंजामटोला, हर्राटोला, मार्री, कुल्हारदोह, कुंवरदली एवं उरवाही के पंचायत भवनों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में जनजातीय समुदाय के नागरिकों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही आवेदन, दस्तावेज सत्यापन, स्वीकृति एवं लाभ वितरण की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
इस पहल का उद्देश्य दूरस्थ व पिछड़े जनजातीय क्षेत्रों तक सरकारी सेवाओं की सीधी पहुँच सुनिश्चित करना है, जिससे सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिल सके।