सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक के लिए दी अर्जी? एक्टर के वकील ने बताया सच, करीबी ने झगड़े पर किया बड़ा खुलासा

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं। यह तक कहा गया कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। इसी बीच गोविंदा हाल ही एयरपोर्ट पर नजर आए और उन्होंने पपाराजी को फ्लाइंग किस दिए। गोविंदा को देखकर लगा ही नहीं कि उनके और सुनीता के बीच तलाक जैसा कुछ मामला चल रहा है। और अब एक्टर के वकील का बयान आया है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा पर दूसरी महिलाओं संग संबंध होने और क्रूरता का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है, पर गोविंदा के वकील का कुछ और ही कहना है।

तलाक की खबरों पर यह बोले गोविंदा के वकील

गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने ‘एनडीटीवी’ से बात करते हुए तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘कोई केस नहीं। सब सैटल हो रहा है। ये सब लोग पुरानी चीजें उठा के डाल रहे हैं। अभी गणेश चतुर्थी आएगी, आपको सब साथ में नजर आएंगे। आप घर आइएगा।’

रिपोर्ट में दावा, सुनीता आहूजा ने यह आरोप लगा दायर की तलाक की याचिका

मालूम हो कि ‘हॉटरफ्लाई’ की एक रिपोर्ट में हाल ही दावा किया गया कि सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के तहत गोविंदा पर अडल्टरी, क्रूरता और दूसरी महिलाओं संग संबंध होने का आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। यह याचिका दिसंबर 2024 में दायर की गई थी। रिपोर्ट में दावा है कि गोविंदा को फैमिली कोर्ट ने 25 मई को तलब किया था, पर वो सुनवाई में नहीं पहुंचे। हालांकि, सुनीता कोर्ट में हर सुनवाई में पेश होती रहीं।

गोविंदा और सुनीता के करीबी ने किया झगड़े का खुलासा

वहीं, गोविंदा और सुनीता से जुड़े एक करीबी सूत्र ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से कहा, ‘उनकी शादी को 38 साल हो गए हैं। हर कपल की तरह, उनकी जिंदगी में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। बताओ, ऐसा कौन सा कपल है, जिसके बीच मतभेद न हों? हां, उनके बीच झगड़े होते हैं। एकदम हिंसक लड़ाई भी होती है। मैं उनकी लड़ाई खुद देखी है। लेकिन वो कभी भी हमेशा के लिए अलग नहीं होंगे। लड़ाई के बाद गोविंदा अपने दूसरे बंगले में शिफ्ट हो जाते हैं और जब मामला शांत हो जाता है, तो वापस आ जाते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button