रातभर नहीं सोए… अशनूर को सलमान ने फटकारा तो मम्मी-पापा का पसीजा सीना, कहा- बिग बॉस को बड़े पापा भी बना दिया

‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट अशनूर कौर को वीकेंड का वार के आखिरी हफ्ते में होस्ट सलमान खान की आलोचना का सामना करना पड़ा। उसके बाद मेकर्स और होस्ट सलमान को दर्शकों की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया गया। अब, टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी के साथ एक बातचीत में अशनूर कौर के माता-पिता गुरमीत सिंह और अवनीत कौर ने वीकेंड का वार एपिसोड के बारे में खुलकर बात की और बेटी को लेकर कई चीजें बोलीं।
अशनूर कौर के पिता ने कहा, ‘मैं इसे सचमुच एक गर्व का पल कहूंगा जो हम दोनों की कड़ी मेहनत को दिखाता है। उसकी मां ने उसे हमेशा गरिमा के साथ रहना सिखाया है और हम दोनों ने मिलकर एक मिसाल कायम करने की कोशिश की है। ये वैल्यूज उसके स्वभाव का हिस्सा बन गए हैं। मैं देख सकता हूं कि वह अपने बड़ों के साथ बहुत सम्मान से पेश आती है, दृढ़ राय रखती है और कभी भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करती।’
इंडस्ट्री में 15 साल बिताए, मैं साथ हूं
अशनूर की मां ने कहा, ‘चूंकि अशनूर को पता नहीं था कि ऐसे मामलों पर आमतौर पर सिर्फ वीकेंड का वार में ही चर्चा होती है, इसलिए उसे बसीर के समझाने के बाद ही पूरी बात समझ में आई। तभी उसने कन्फेशन रूम में जाने का फैसला किया। हमें सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि उसने कितनी मैच्योरिटी से इस पूरी स्थिति को संभाला। इंडस्ट्री में 15 साल बिताने के बावजूद मैं हमेशा उसके साथ रही हूं, उसका मार्गदर्शन और सपोर्ट करती रही हूं। मुझे लगता था कि फैसले लेने से पहले उसे हमेशा मेरी सलाह की जरूरत होती है, लेकिन इस बार उसने साबित कर दिया कि वह कितनी स्वतंत्र है।’
रातभर सो नहीं पाए माता-पिता
अशनूर की मां ने ये भी कहा कि, ‘मेरा ध्यान इस पर गया जिसमें पूछा गया था, अगर बिग बॉस तुम्हारे बड़े पापा जैसे हैं, तो क्या तुम उनसे ऐसे बात करती हो? बिग बॉस के इन 19 सालों में मैंने पहली बार बिग बॉस के लिए बड़े पापा शब्द का इस्तेमाल होते सुना था। यह वीकेंड का वार बेहद मुश्किल था, माता-पिता होने के नाते यह हमारे लिए एक भारी लड़ाई जैसा लगा। इसने मुझे इतना भावुक कर दिया कि मैं खूब रोई और हम उस रात सो नहीं पाए क्योंकि हम बहुत परेशान थे। यही एक कारण था। दूसरा कारण यह था कि वह उस खास शब्द का बार-बार इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे यह और भी परेशान करने वाला हो गया।’