उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम में उद्यमियों और बैंकों के बीच हुआ सीधा संवाद

सारंगढ़ बिलाईगढ़। बैंकर्स एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहयोग मे रैंप योजना (राइजिंग एंड एक्सलेरिटिंग एमएसएमई परफार्मेंस) के अंतर्गत होटल श्रीओम बस स्टैंड के पास सारंगढ़ में "उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के कई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों के प्रतिनिधियों, पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना स्व सहायता समूह, एफपीओ और स्टार्टअप्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिले के प्रमुख बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों ने भाग लेकर उपस्थित उद्यमियों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं, ऋण सुविधाओं, मुद्रा योजना और छत्तीसगढ़ टीएमएसई के लाभों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बैंक अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का अवसर मिला। उपस्थित उद्यमियों ने अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओं को साझा किया, जिन पर बैंक अधिकारियों ने समाधान और मार्गदर्शन प्रदान किया। मौके पर ही कई ऋण प्रस्तावों पर कार्यवाही प्रारंभ की गई।
कलम नारायण ध्रुव जिला व्यापार एवं
उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम एमएसएमई सेक्टर को सशक्त करने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं और भविष्य में ऐसे और भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी बैंकों और उपस्थित उद्यमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संबंधित अग्रणी बैंक एसबीआई के जिला प्रबंधक सुरेश दमके, विभागों के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, औद्योगिक संगठन एवं स्थानीय उद्यमी सहित महेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे।