गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस में खुलासा:मेदांता अस्पताल के टेक्नीशियन ने पोर्न देख की थी हरकत

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बंगाल की एयर होस्टेस के डिजिटल रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मेदांता अस्पताल में ICU मशीन का टेक्नीशियन था। उसने इस हरकत से 2 दिन पहले पोर्न मूवी देखी थी। आरोपी ने कई बार एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की।
वारदात के दौरान वहां मौजूद स्टाफ को किसी न किसी बहाने काम में उलझाकर रखा ताकि कोई उसे देख न सके। एयर होस्टेस की शिकायत पर केस दर्ज होने के बावजूद वह बेखौफ होकर गुरुग्राम में ही घूम रहा था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी टेक्नीशियन दीपक (25) मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव का रहने वाला है। वह पिछले 5 महीने से मेदांता में नौकरी कर रहा था। उसे अब नौकरी से हटा दिया गया है। दीपक ने गुरुग्राम से ही पढ़ाई की है। वह अभी अविवाहित है।
आरोपी को पकड़ने के लिए CCTV कैमरों की 800 फुटेज खंगाली गई। इसके अलावा मेदांता अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मिलाकर 60 लोगों से पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी का पता चला।
गुरुग्राम के DCP (हेडक्वार्टर) डॉ. अर्पित जैन ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के बारे में पूछताछ की जाएगी।
कैसे पकड़ा आरोपी टेक्नीशियन, 3 पॉइंट में जानिए…
- 6 अप्रैल को छेड़छाड़, 14 को शिकायत दी: बंगाल की रहने वाली एयर होस्टेस ने 14 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप हुआ है। 6 अप्रैल की रात 9 बजे जब वह वेंटिलेटर पर थी, तब ICU वार्ड में प्राइवेट पार्ट में छेड़छाड़ की गई।
- पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त की, SIT बनाई: एयर होस्टेस से जुड़ा हाई प्रोफाइल मामला देखते हुए गुरुग्राम के थाना सदर में तुरंत FIR दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस मेदांता अस्पताल पहुंची। जहां से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की गई। ICU और छेड़छाड़ के समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर भी जब्त किया गया। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई।
- 800 फुटेज को बार-बार देखा तो सुराग मिला: गुरुग्राम पुलिस की SIT ने इसके बाद मेदांता अस्पताल से लेकर आसपास सभी जगहों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। करीब 800 फुटेज को बार-बार देखा गया। माइक्रो लेवल पर देखने के बाद ही टेक्नीशियन के यौन शोषण का सुराग मिला। फिर अस्पताल के 60 डॉक्टरों व कर्मचारियों से पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया।