MP को दीपावली गिफ्ट… रानी कमलापति-निजामुद्दीन के बीच इस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा दीपावली पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने दीपावली पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी है।
किस रूट से गुजरेगी ट्रेन?
यह गाड़ी रानी कमलापति से प्रस्थान कर विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा स्टेशनों से होकर जाएगी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रानी कमलापति से हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 17 और 18 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह साढ़े सात बजे प्रस्थान कर, विदिशा , बीना , वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर , आगरा कैंट , मथुरा होकर हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।