‘सनातनी से करें व्यापार, नहीं तो जाएगा जिहाद में पैसा’:हिंदू उत्सव समिति की अपील, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पहले ही लगा चुके हैं पोस्टर्स

दीपावली से पहले हिंदु उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच ने सोमवार को एक बैठक की। जिसमें लोगों से आग्रह किया कि वे दीपावली की खरीददारी केवल सनातनी व्यापारियों से ही करें। संगठनों ने कहा कि ऐसा करने से तो पैसा जिहाद में नहीं जाएगा।
समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है और इसे मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि अपने समाज के लोगों से व्यापार किया जाए। जो गरीब सनातनी दिया, रुई, फूल या पूजा की सामग्री बेच रहे हैं, उनसे सामान खरीदें ताकि उनकी भी दीपावली उजियारी हो। नहीं तो यह पैसा तो पैसा जिहाद में जाएगा।
महंत अनिलानंद महाराज ने कहा जो भगवान श्रीराम और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, उन्हीं से सामान खरीदा जाए। जो लोग हिंदुओं को काफिर कहते हैं, उनसे व्यवहार नहीं होना चाहिए। अगर हम उनसे सामान लेंगे, तो वे और समृद्ध होंगे और हमें ही काफिर कहेंगे। इसलिए दीपावली की पूरी खरीददारी सनातनियों से ही करें।
मंच के सदस्यों ने कहा कि जो लक्ष्मी पूजन करते हैं, भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाते हैं उन्हीं से व्यापार करिए। हमारा सनातन समाज समृद्ध होगा तो पैसा जिहाद में नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी भोपाल के कई इलाकों में इसी तरह के पोस्टर लगाए थे, जिनमें अपील की गई थी कि दीपावली की खरीददारी हिंदू दुकानदारों से की जाए ताकि “गरीब हिंदू परिवारों की दिवाली रोशन हो।