डोनाल्ड ट्रंप को अभी भी सता रहा दोस्त की मौत का गम, फिर से किया उन्हें याद

नई दिल्ली: WWE के दिग्गज हल्क होगन के निधन के बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। होगन न केवल WWE में एक महान हस्ती थे, बल्कि ट्रंप के समर्थक भी थे। ट्रंप ने होगन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए, उनकी राजनीतिक निष्ठा और दोस्ती को याद किया। ट्रंप ने बताया कि होगन ने उनसे कहा था कि वे ट्रंप के समर्थन में और भी खुलकर सामने आना चाहते थे। ट्रंप ने होगन को एक महान व्यक्ति, अविश्वसनीय कलाकार और MAGA का दोस्त बताया। उन्होंने होगन के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर भी बात की।
ट्रंप ने किया होगन को याद
राष्ट्रपति ट्रंप ने गोइंग रिंगसाइड से बात करते हुए होगन को याद किया। उन्होंने कहा कि होगन ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में बेहतरीन भाषण दिया था। ट्रंप ने होगन के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा, काश मैं और भी मजबूती से सामने आता, लेकिन मैं आलोचना नहीं चाहता था और उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा और उन्होंने वास्तव में इसे ज्यादा ही कर दिया।’
होगन को बताय ताकतवर इंसान
ट्रंप को होगन की कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में पता था। उन्होंने इस बारे में भी बात की। ट्रंप ने कहा, ‘आप एक अच्छे शोमैन हो सकते हैं, लेकिन अगर आप शारीरिक रूप से मजबूत नहीं हैं, तो यह काम नहीं करेगा… मैंने उन्हें 350 पाउंड के आदमियों को अपने सिर के ऊपर उठाते और उन्हें रिंग से बाहर फेंकते हुए देखा है। वह असली थे।’ इसका मतलब है कि होगन सिर्फ दिखावा नहीं करते थे, बल्कि वे सच में बहुत ताकतवर थे। ट्रंप ने यह दूसरी बार दुनिया के सामने अपने दोस्त हल्क होगन को याद किया है। इससे पहले उन्होंने उनकी मौत के ठीक कुछ देर बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।