15 हजार की सैलरी वाले कर्मचारी के घर ED का छापा, 14 घंटे तक चली जांच, खाली हाथ लौटी टीम

नर्मदापुरम: राजधानी से आई ईडी की टीम ने नर्मदापुरम के मालाखेड़ी एरिया स्थित मंगलमय परिसर कॉलोनी में शुक्रवार को एक किराए के मकान में करीब 14 घंटे तक अजय अग्रवाल नामक व्यक्ति से पूछताछ की। अजय अग्रवाल पावरमेक रेत कंपनी में नर्मदापुरम के रेत नाके पर काम करते हैं और उनकी सैलरी मात्र 15 हजार रुपए बताई जा रही है। ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे तीन वाहनों से पहुंची और रात साढ़े 8 बजे तक दस्तावेज व जानकारी जुटाती रही। कार्रवाई के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात रहा और किसी को भी मकान के पास जाने की अनुमति नहीं थी।

तीन गाड़ियों में पहुंची टीम

नर्मदापुरम के मालाखेड़ी एरिया स्थित मंगलमय परिसर कॉलोनी में शुक्रवार को एक किराए के मकान में ईडी की टीम ने करीब 14 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ अजय अग्रवाल नामक व्यक्ति से की गई, जो पावरमेक रेत कंपनी में नर्मदापुरम के रेत नाके पर कार्यरत हैं। उनकी मासिक सैलरी 15 हजार रुपए बताई जा रही है। भोपाल से आई ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे तीन वाहनों से पहुंची थी।

14 घंटे की पूछताछ से हलचल

ईडी की टीम ने शुक्रवार को नर्मदापुरम के मालाखेड़ी एरिया स्थित मंगलमय परिसर कॉलोनी में एक किराए के मकान में करीब 14 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ अजय अग्रवाल से की गई, जो पावरमेक रेत कंपनी में नर्मदापुरम के रेत नाके पर काम करते हैं। उनकी सैलरी मात्र 15 हजार रुपए बताई जा रही है

रात के 8 बजे तक रही टीम

ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे तीन वाहनों से पहुंची और रात साढ़े 8 बजे तक दस्तावेज व जानकारी जुटाती रही। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात रहा। प्रोटोकॉल के तहत किसी को भी मकान के पास जाने की अनुमति नहीं थी। कॉलोनीवासी दूर से कार्रवाई देखते रहे।

रेत कंपनी के बारे में किए सवाल

अजय अग्रवाल ने बताया कि टीम 14 घंटे तक उनके घर पर रही। उन्होंने कहा कि न तो कोई दस्तावेज मिला और न ही कोई नकदी बरामद हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके घर का पता और मोबाइल नंबर ईडी तक कैसे पहुंचा। ईडी ने उनसे रेत कंपनी आरकेटीसी के बारे में भी पूछताछ की, जहां वे पहले काम कर चुके हैं। यह कार्रवाई नर्मदापुरम के मालाखेड़ी एरिया स्थित मंगलमय परिसर कॉलोनी में हुई।

कौन है अजय अग्रवाल

जिस व्यक्ति से पूछताछ की गई, उसका नाम अजय अग्रवाल है। वह एक किराए के मकान में रहते हैं। अजय अग्रवाल पावरमेक रेत कंपनी में नर्मदापुरम के रेत नाके पर काम करते हैं। उनकी सैलरी मात्र 15 हजार रुपए बताई जा रही है। ईडी की टीम तीन वाहनों से पहुंची थी। कार्रवाई के बाद छह सदस्यीय ईडी टीम मीडिया को कोई जानकारी दिए बिना रवाना हो गई। कॉलोनीवासी दूर से कार्रवाई देखते रहे। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर कई सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button