चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ का असर: बस्तर में बारिश के आसार

रायपुर बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी दिखने लगा है। इसके प्रभाव से बस्तर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, चक्रवात के कारण फिलहाल ठंड बढ़ने की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। पूर्वी और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय रहने से प्रदेश में नमी का स्तर भी बढ़ेगा।मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इसके बाद तापमान में फिर गिरावट दर्ज होगी और शीतलहर का प्रभाव बढ़ सकता है। पिछले 24 घंटों में राज्य का सबसे अधिक तापमान 30.8°C दुर्ग में और सबसे कम 8.0°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।इधर, स्वास्थ्य विभाग ने तापमान में उतार-चढ़ाव को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने चेतावनी दी है कि मौसम में अचानक बदलाव से हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर के मामले बढ़ सकते हैं। लोगों से अपील की गई है कि शीतलहर के दौरान अनावश्यक बाहर न निकलें, आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें और बाहर जाते समय गरम कपड़ों का पूरा उपयोग करें।





