अमीरों की लिस्ट में दूर होगा एलन मस्क का अकेलापन! गौतम अडानी टॉप 20 से बाहर

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क 300 अरब डॉलर से अधिक नेटवर्थ वाले अकेले शख्स हैं। लेकिन जल्दी ही इस एलीट क्लब में उनका अकेलापन दूर होने वाला है। ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन की नेटवर्थ 299 अरब डॉलर पहुंच गई है और जल्दी ही उनके 300 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। इस साल एलिसन की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 107 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक जैसी कंपनियों को चला रहे मस्क की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 64.1 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क 368 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर जमे हुए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 6.81 अरब डॉलर की तेजी आई। इस लिस्ट में ऐमजॉन के को-फाउंडर जेफ बेजोस ($253 अरब) तीसरे, फेसबुक के मार्क जकरबर्ग ($252 अरब) चौथे, माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बालमर ($176 अरब) पांचवें, गूगल के लैरी पेज ($173 अरब) छठे, सर्गेई ब्रिन ($162 अरब) सातवें, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट ($160 अरब) आठवें, एनवीडिया के फाउंडर जेंसन हुआंग ($154 अरब) नौवें और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ($145 अरब) दसवें नंबर पर हैं।
अंबानी-अडानी का हाल
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 18वें नंबर पर है। अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 55.9 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 9.48 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो चुके हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 42.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.66 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह 80.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर खिसक गए हैं।