बाराबंकी के महिला डिग्री कॉलेज में गबन: 2.70 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप, बीजेपी नेता समेत 10 पर केस दर्ज

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के महिला डिग्री कॉलेज में महाविद्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्यों ने 2 करोड़ 70 लाख रुपये हड़प लिए। कॉलेज की संस्थापक और संरक्षक कृष्णा चौधरी के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने केस दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और विधानसभा चुनाव के बीजेपी से पूर्व प्रत्याशी रहे उमा शंकर वर्मा उर्फ मुन्नू भइया, पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक धीरेंद्र वर्मा सहित 10 नामजद लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
बाराबंकी शहर के दहशरबाग कालोनी स्थित मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला डिग्री कॉलेज की संस्थापक और संरक्षक कृष्णा चौधरी के मुताबिक, कॉलेज की प्रबंधन समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपये के गबन कर लिया। न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उमाशंकर वर्मा (मुन्नू भइया) , पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक धीरेंद्र वर्मा, कॉलेज कर्मचारी अवधेश कुमार, मान सिंह, अजय वर्मा, राकेश कुमार, विजय, सुनील, राजीव और अशोक सहित 10 लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि उमाशंकर वर्मा और धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कॉलेज के कर्मचारी अवधेश, मान सिंह, अजय वर्मा, राकेश कुमार, विजय, सुनील, राजीव और अशोक के नाम से अलग-अलग तिथियों—15 जुलाई 2022, 26 जुलाई 2022, 18 अगस्त 2023 और 20 अगस्त 2023—को सेल्फ व अन्य नामों से चेक जारी कर नकद धनराशि निकालकर हड़प ली।





