फखर जमान ने खेली तूफानी पारी, पाकिस्तान ने DLS मैथड से न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया

नई दिल्ली.

World Cup 2023 NZ vs PAK: पाकिस्तान ने डकवर्थ लुइस मैथड की मदद से न्यूजीलैंड को 21 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश से प्रभावित हो गया था। न्यूजीलैंड से मिली जीते के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की। फखर ने 81 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 63 गेंदों को खेलकर 66 रन बना दिए।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 401 रन बना दिए। पाकिस्तान ने भी शुरुआत से तेज बल्लेबाजी की। पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में 160 रन बनाए। उसके बाद बारिश शुरू हो गई और टारगेट को कम कर 41 ओवर में 342 रन कर दिया। पाकिस्तान की टीम ने 19.3 ओवर में 182 रन बना दिए थे। बारिश के बाद खेल फिर शुरु हुआ। पाकिस्तान ने फिर तेज बल्लेबाजी की और 3.3 ओवर में 40 रन बना दिए। 25.3 ओवर में दुबारा बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। पाकिस्तान का स्कोर उस समय 1 विकेट पर 200 रन थे। उसके बाद बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ।

आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम
वर्ल्ड कप में अपनी चुनौती बरकरार रखने के लिए पाक को यह मैच जीतना होगा। पाकिस्तान अब तक सात मैचों में तीन जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड चार मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम अब लड़खड़ाने लगी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे के बल्ले ने खामोशी पकड़ ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टिम साउदी को प्लेइंग 11 में जगह मिली। लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन के बाद मैट हेनरी की चोट ने टीम मैनेजमेंट को चिंता में डाल दिया है। फखर जमान ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। वहीं, वसीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। धीरे-धीरे पाकिस्तान लय पकड़ रही है। ऐसे में पाक टीम उम्मीद कर रहा होगा कि शादाब खान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ठीक हो जाए। शाहीन अफरीदी इस विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए है। जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बावजूद इसके बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। डेरिल मिशेल का बल्ला पिछले मैच में खामोश रहा। इसका असर कीवी टीम की बल्लेबाजी पर साफ नजर आया। मिशेल का हालिया प्रदर्शन काफी काबिले तारीफ था। इस साल पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में 2 शतक सहित 52.71 की औसत से रन बटोरे हैं।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे में 115 मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान ने 60 और न्यूजीलैंड ने 51 मैच जीते हैं। 3 मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुए। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं। रोहित शर्मा ने पहली डबल सेंचुरी यही जड़ी थी। यहां हुए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 672 रन बने थे। यहां फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11————

न्यूजीलैंड टीम
डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ड, ईश सोढ़ी।
पाकिस्तान टीम
अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर- डेवन कॉन्वे, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज- फखर जमान, डेरिल मिशेल, सऊद शकील, बाबर आजम
ऑलराउंडर- रचिन रविंद्र, इफ्तिखार अहमद
गेंदबाज- शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद वसीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button