फराह खान के कुक दिलीप को ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर मिली खुद की वैनिटी वैन, स्टार ट्रीटमेंट देख रह गईं हैरान

फराह खान के कुक दिलीप के तो भई खूब जलवे हैं। ऐसा लगता है कि अब तो फराह से ज्यादा उनके कुक दिलीप को तवज्जो मिलने लगी है। दिलीप के साथ फराह जिस भी सिलेब्रिटी के घर जाती हैं या मिलती हैं, वह सबसे पहले दिलीप से मिलता है और उसकी तारीफ करते नहीं थकता। दिलीप भी अपनी हाजिरजवाबी और लाजवाब कुकिंग से सबका दिल जीत लेता है। अब तो दिलीप को एकदम स्टार ट्रीटमेंट मिलने लगी है, जिसकी झलक रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर देखने को मिली।

दरअसल, दिलीप को ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर खुद की वैनिटी वैन मिली, जो ठीक फराह खान की वैनिटी के बराबर में खड़ी थी। बाहर उस पर दिलीप का नाम भी लिखा था। इसका वीडियो डिजाइनर केन फर्न्स ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पर भी शेयर किया था। फैंस भी दिलीप की तरक्की देखकर हैरान रह गए। खुद फराह के भी होश उड़ गए थे।

डिजाइनर केन फर्न्स ने दिखाई दिलीप की वैनिटी वैन की झलक

फराह खान ने दिलीप की वैनिटी वैन की एक तस्वीर खींचकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और साथ में लिखा, ‘थैंक यू केन फर्न्स। शूट पर दिलीप के साथ बाकी सबसे मिलने का बेसब्री से इंतजार है।

फराह के साथ 10 साल से भी पहले से काम कर रहा दिलीप

मालूम हो कि दिलीप, फराह के साथ 10 साल से भी ज्यादा वक्त से काम कर रहे हैं। फराह को दिलीप एक्टर अजय देवगन के बंगले के बाहर मिले थे। दिलीप ने एक व्लॉग में बताया था कि अजय देवगन के यहां पर उनका भाई काम करता है। फराह उसके बाद दिलीप को अपने साथ ले आईं और अब दोनों मिलकर कुकिंग चैनल चलाते हैं।

300 रुपये फिर 2000 रुपये महीना पगार और अब मोटी सैलरी

दिलीप ने बताया था कि जब वह दिल्ली आए थे, तो पहली पगार 300 रुपये थी। फराह ने जब दिलीप को अपने यहां नौकरी पर रखा, तो 20 हजार रुपये महीने तनख्वाह दी और अब 10 साल से अभी अधिक समय बाद दिलीप की सैलरी अच्छी खासी है। यही नहीं, फराह ने दिलीप से यह भी वादा किया कि उनके यूट्यूब व्लॉग से होने वाली कमाई का एक हिस्सा भी वह दिलीप को देंगी। और तो और फराह, दिलीप के बच्चों को भी एक अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button