किसान, महिला समूह और ग्रामीण हितग्राही होंगे योजनाओं से लाभान्वित

सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (DLRC)  एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLRC)  की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुन्द ठाकुर ने की।

सीईओ श्री ठाकुर ने बैठक में कहा कि शासकीय योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है। अतः सभी विभाग एवं बैंक समन्वयपूर्वक कार्य करें और प्राथमिकता के साथ अधिकतम हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से जोड़ा जाए।

जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर ने स्व-सहायता समूहों को सरलता से ऋण उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक जनधन खाते खोलने तथा अंदरूनी इलाकों में नई बैंक शाखाएँ खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक से जिले में जारी किसान क्रेडिट कार्ड की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि शिविर आयोजित कर छूटे हुए किसानों को भी शीघ्र योजना से लाभान्वित किया जाए। श्री ठाकुर ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि वे सी.डी. रेशियो बढ़ाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करें, ताकि जिले में ऋण वितरण और आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा सके।

बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे एनयूएलएम, एमएमव्हायएसव्हाय, पीएमईजीपी, अन्त्यव्यवसायी अंत्योदय, आदिवासी स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना, एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही पशुपालन, मत्स्यपालन एवं फसल बीमा योजना से संबंधित मामलों पर भी चर्चा हुई।

ठाकुर ने कहा कि “सभी बैंकों एवं विभागों का संयुक्त प्रयास ही जिले के समग्र आर्थिक विकास का आधार है। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर पात्र हितग्राही तक शासकीय योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पहुँचे। बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री विकास कुमार, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक सहित सभी प्रमुख शाखा प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button