हरे वोट खाेने के डर उद्धव ठाकरे ने नहीं लिखा हिंदू जिमखाना…महाराष्ट्र BJP ने MNS का हवाला देकर बोला हमला

मुंबई: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विपक्ष ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों को मुद्दा बनाकर पिछले दिनों चुनाव आयोग की घेराबंदी की थी। विपक्ष ने मांग की थी लोकल बॉडी इलेक्शन से पहले इन्हें दूर किया जाए, हाल ही में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी वाले अवतार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को उजागर किया था। वोटर लिस्ट को लेकर ठाकरे ब्रदर्स की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी और मनसे ने 1 नवंबर को मुंबई में ‘सत्याचा मार्च’ निकालने का ऐलान किया है। इसके लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर पोस्टर जारी किए हैं, लेकिन बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी के पोस्टर से हिंदू जिमखाना गायब होने को मुद्दा बनाया दिया है। बीजेपी ने पूछा है कि क्या हरे वोट खोने के डर से यूबीटी समूह के मार्च के पोस्टर पर हिंदू जिमखाना का जिक्र नहीं किया है।

हिंदू लिखने में आ रही शर्म

महाराष्ट्र प्रदेश के बीजेपी मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान पूछा है कि 1 नवंबर को होने वाले मार्च के यूबीटी के पोस्टर पर, उभाठा समूह ने हिंदू जिमखाना का जिक्र करने से परहेज किया है। यूबीटी ने लिखा है कि मार्च फैशन स्ट्रीट से शुरू होगा। बान का कहना है कि मनसे ने उसी मार्च के पोस्टर पर हिंदू जिमखाना से मार्च की शुरुआत का जिक्र किया है। बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा है यूबीटी को पोस्टर पर हिंदू शब्द लिखने में शर्म आ रही है। हरे वोट खोने के डर से उन्होंने हिंदू जिमखाना के बजाय फैशन स्ट्रीट से मार्च की शुरुआत का जिक्र किया। बान ने कहा कि संजय राउत और यूबीटी एक बार फिर हिंदुओं से एलर्जी साबित हुए हैं। गौरतलब हो कि ठाकरे फैमिली वोटर लिस्ट फ्रॉड को मुद्दा बना रही है। राज ठाकरे ने पिछले दिनों कहा था कि सर्तक रहें। स्थानीय निकाय चुनावों में मनसे और शिवसेना यूबीटी के साथ लड़ने की पूरी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button