Ajit Pawar के निधन से शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, प्लेन क्रैश से पवन कल्याण सन्न, संजय दत्त बोले- दुखी हूं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की 28 जनवरी 2026 को विमान दुर्घटना में मौत हो गई। उन्हें स्थानीय निकाय चुनावों से पहले बुधवार को रैलियों में शामिल होने के लिए बारामती जाना था। वहां पर लैंडिंग से पहले विमान ने कंट्रोल खो दिया और हादसा हो गया। उनकी मौत से साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साउथ एक्टर और राजनेता पवन कल्याण से लेकर संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय सहित तमाम सेलेब्स दुख व्यक्त कर रहे हैं।
साउथ एक्टर और राजनेता पवन कल्याण ने X पर अजित पवार की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, @mahancpspeaks के अध्यक्ष और NDA गठबंधन के नेता, श्री अजीत दादा पवार जी के आज एक दुखद विमान दुर्घटना में निधन की खबर से गहरा सदमा लगा है। उनकी समर्पित जनसेवा और महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण और विकास के लिए उनके अपार योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और लोगों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सम्मान के साथ याद किया जाएगा। मैं उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करता हूं।’
अजित पवार का प्लैन कैसे हुआ क्रैश?
बताया जा रहा है कि अजित पवार चार्टर्ड प्लेन में थे। पायलट ने संकरे रनवे पर उतरने के लिए इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी। मगर, विमान का नोज रनवे पर टकरा गया। इसके पीछे टेक्निकल फॉल्ट या खराब मौसम जिम्मेदार हो सकता है।





