अकेली पाकर पिता ने छह वर्षीय बच्ची को पिलाई शराब, मां बोली-कुछ गलत नहीं किया, जांच में आएगा सच सामने

 भोपाल। हबीबगंज इलाके में एक पिता ने छह वर्षीय की मासूम बच्ची को शराब पिला दी। बच्ची एक एनजीओ के सदस्यों को नशे में मिली तो उन्होंने हबीबगंज थाने में बच्ची को ले जाकर शिकायत की। पुलिस को शुरूआत में दिए बयानों में बच्ची ने छेड़छाड़ बात कही है, लेकिन बाद में वह उसने इनकार कर दिया, जिससे पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवा लिया गया है, जिसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की काउंसलिंग के बाद बच्ची के आधिकारिक बयान दर्ज किए जाएंगे। हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि रविवार को एनजीओ के पदाधिकारी इलाके में रहने वाली छह साल की बच्ची को लेकर थाने आए।

एनजीओ वालों ने दावा किया कि बच्ची को उसके पिता ने जबरदस्ती शराब पिला दी है। उन्हें कुछ गलत होने का अंदेशा है। पुलिस ने बच्ची को तुरंत मेडिकल के लिए भेज दिया। जहां बच्ची ने डाक्टर से छेड़छाड़ होने की बात कही थी। इस आधार पर डाक्टर ने एमएलसी रिपोर्ट भेज दी। रात को पुलिस बच्ची के घर पहुंची। जहां, बच्ची और उसकी मां ने गलत हरकत होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपित पिता को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button