भोपाल में मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े ट्रक में आग:10 फीट ऊपर तक उठीं लपटें; एक ओर का रास्ता डायवर्ट किया

भोपाल के एमपी नगर इलाके में शुक्रवार रात में सड़क पर खड़े एक ट्रक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही पूरा केबिन धुं-धुंकर जल उठा। आग की लपटें 10 फीट ऊपर तक उठ गईं। इस वजह से एक ओर का रास्ता डायवर्ट करना पड़ा।
रास्ते से गुजर रहे छिंदवाड़ा के राजा चंद्रवंशी ने फायर स्टेशन पर सूचना दी। फिर आईएसबीटी और पुल बोगदा से दमकलें मौके पर पहुंची। इसके बाद केबिन में लगी आग बुझाई जा सकी। राजा ने बताया, भोपाल में एग्जाम देने आया था।
रात साढ़े 8 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। तभी देखा कि मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे खड़े ट्रक से आग की लपटें उठ रही हैं। इसके बाद फायर स्टेशन पर कॉल करके जानकारी दी।
पूरा केबिन जला, वह साफ नहीं मौके पर पहुंचे फायरकर्मी शाहनाबाज अहमद ने बताया, प्रगति पेट्रोल पंप के पास मेट्रो स्टेशन के नीचे साइड वाली जगह पर ट्रक खड़ा था। ट्रक में सिर्फ केबिन था, जबकि बॉडी खुली हुई थी। इसी में अज्ञात वजह से आग लगी। पूरा केबिन जल गया। मौके पर पहुंचकर आग को काबू में पाया।
ट्रक में कोई नहीं था प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रक में आग लगी, तब केबिन में कोई नहीं था। यदि उसमें कोई सो रहा होता तो जनहानि भी हो सकती थी। इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को डायवर्ट कराया।





