रेलवे ट्रैक के पास धधकती रही आग, गुजरती रहीं ट्रेनें:भोपाल में 3 घंटे में काबू आई टिंबर मार्केट की आग

भोपाल के मेन रेलवे स्टेशन इलाके के पास पात्रा पुल से लगे टिंबर मार्केट में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। एक टॉल में लगी इस आग ने 5 से 6 टाल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर से ही लपटें और धुएं के गुबार नजर आ रहे थे।

आग शाम करीब 7.30 बजे लगी थी। इसकी सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल की करीब 40 गाड़ियां मौके पर पहुंची। टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इसके बाद भी आग धधकती रही। कई जगहों पर धुआं उठता नजर आया। जिसे दमकलकर्मियों ने देर रात तक पूरी तरह बुझा लिया।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम, एसीपी चंद्रशेखर पांडे, डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे और नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर डटे रहे। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी मौके पर पहुंचे थे। अच्छी बात ये रही कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, इलाके के कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग के कारण पात्रा पुल की तरफ आने वाली मुख्य सड़क को भारत टॉकीज और बोगदा पुल के पास से बंद कर दिया गया था। साथ ही इलाके की बिजली भी बंद कर दी गई थी।

इधर आग, उधर गुजरती रही ट्रेनें खास बात ये है कि जिस जगह आग लगी वो रेलवे ट्रैक से लगी है। रेलवे ट्रैक यहां के बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर ही है। ऐसे में आग लगने के दौरान यहां से कई ट्रेनें गुजरी। मामले में रेलवे पीआरओ नवल अग्रवाल का कहना है कि हम लगातार नजर बनाए हुए थे। अभी तक किसी भी प्रकार का रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

कलेक्टर बोले- कोई जनहानि नहीं हुई कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि नगर निगम के दमकलों के लगातार प्रयास से आग पर काबू कर लिया गया। अधिकारी भी मौके पर थे। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह पता की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button