पहले टीम और कॉन्ट्रैक्ट से निकाला, अब श्रेयस अय्यर की होगी वापसी… इन दो खिलाड़ियों का बुरा वक्त शुरू

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में ‘इमर्जजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने जाने के बाद सीधे भारतीय टेस्ट टीम में जगह पा जाने वाले साई सुदर्शन के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीजन कुल 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की टेस्ट टीम में जगह खतरे में पड़ गई है। इसकी वजह है इंग्लैंड के दौर पर उनका फीका प्रदर्शन।
मुश्किल में पड़ी सुदर्शन की जगह
साई सुदर्शन ने अपनी डेब्यू सीरीज में खेले गए तीन मैचों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए केवल एक अर्धशतक लगाया और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उनकी शुरुआत शून्य की पारी के साथ हुई। लीड्स में अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में वह बगैर खाता खोले आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए, हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने 61 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर शून्य पर ही आउट हो गए।
करुण नायर पर भी सवाल
ओवल टेस्ट में एक बार फिर उन पर भरोसा कायम रखा गया। लेकिन, यहां फिर वह दोनों पारियों में क्रमश: 38 और 11 रन का ही योगदान दे पाए। मिडल में चाहिए स्पिन स्पेशलिस्ट: इंग्लैंड दौरे पर सुदर्शन के अलावा अनुभवी करुण नायर का प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं रहा, जिसके बाद से यह अटकलें लगाए जाने लगीं की कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल लिया है।
इंग्लैंड में नहीं चला बल्ला
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद मिडल ऑर्डर में अनुभव की भरपाई के लिए करुण का चयन हुआ था लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। अब इन दो प्लेयर्स के विकल्प पर चर्चा शुरू हो चुकी है और श्रेयस अय्यर सबसे मजबूत विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं। श्रेयस को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए मिडल ऑर्डर में स्पिन स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। श्रेयस लगभग डेढ़ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। आखिरी बार उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसके बाद वे टीम से बाहर हो गए थे और बीसीसीआई के 2024/25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिए गए थे।
शानदार रहा श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
अब मुंबई के इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी का मौका मिलने वाला है, खासकर स्पिन खेलने की उनकी क्षमता के चलते। टेस्ट और टी20I से बाहर रहने के बावजूद श्रेयस ने चुपचाप अपना मजबूत दावा पेश किया है। IPL 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर फाइनल तक पहुंचाया। कुल 17 मैचो में 604 रन बनांए और स्ट्राइक रेट 175.07 का रहा, जो शीर्ष 5 बल्लेबाजो में सबसे अच्छा था। उनके टेस्ट आकड़ों की बात करे तो अब तक अय्यर ने 14 टेस्ट मे 811 रन बनाए हैं,औसत 36.86 रहा है, जिसमे 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। 2024 में टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने पिछले रणजी सीजन में 5 मैचों में 480 रन बनाए, औसत 68.57 रहा और दो शतक भी जड़े।
मीटिंग में लिया जाएगा फैसला
अजित आगरकर एंड कंपनी जब अगली मीटिंग करेगी तो उन्हें यह तय करना होगा कि वे सरफराज खान या श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़़ियों की ओर लौटें या करुण नायर और साई सुदर्शन को एक और मौका दिया जाए। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर यही नजर कि साई अभी पूरी तरह से तैयार खिलाड़ी नहीं हैं। उनके खेल के कुछ पहलू ऐसे हैं जिन पर उन्हें काम करने की जरूरत है क्योंकि वे बार-बार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं। यदि सेलेक्टर्स ने उन्हें वापस जाकर अपने खेल में सुधार करने की सलाह दी तो उनकी वापसी की राह बहुत लंबी हो सकती है। करुण नायर को वापसी में आठ साल लग गए। साई के साथ भी ऐसा हो सकता है।