पहले ड्रायर और अब ये नया गिफ्ट… पीएसएल ने तो हद ही कर दी, ऐसे करोगे आईपीएल की बराबरी?

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग में आए दिन एक से एक बड़े कारनामे हो रहे हैं। इस लीग में बहुत सी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसके चलते इस लीग का मजाक उड़ता है। कुछ ही दिन पहले पीएसएल में जेम्स विंस को गिफ्ट के तौर पर एक हेयर ड्रायर दिया गया था। अब इस लीग में एक और अनोखा अवॉर्ड एक खिलाड़ी को दिया गया है।