राजस्थान में बाढ़ के हालात, सड़कों पर नावें चल रहीं:हिमाचल के मंडी में घर-गाड़ियां दबीं

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार देर रात तेज बारिश के बाद बादल फटा है। अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मलबा घरों के अंदर तक घुस गया है। 25 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं।
चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्य में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने मंडी सब डिवीजन के स्कूलों में आज छुट्टी कर दी है।
राजस्थान
सड़कों पर नावें चल रहीं, बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान में सोमवार से ही तेज बारिश जारी है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही में घरों तक में पानी घुस गया है। भारी बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जाम लग गया। ऑफिस से निकले लोग रास्ते में फंस गए।
बारिश के कारण हुए हादसों में टोंक-चित्तौड़गढ़ में दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 3 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 19 में यलो अलर्ट जारी किया है। 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी है।