फ्लॉप बाबर आजम भी बना रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पछाड़ा, टॉप पर पहुंचे

नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में बल्ला भले ही खामोश रहा हो, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए, पर अपनी इस छोटी सी पारी के साथ ही वह T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाबले से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था।

रोहित को पीछे छोड़ा, विराट तीसरे स्थान पर

बाबर आजम ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस सूची में भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली भी बाबर और रोहित के बेहद करीब हैं, हालांकि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली बाबर आजम से आगे नहीं निकल सकेंगे। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल से साल 2024 में संन्यास ले लिया था।

खराब फॉर्म के बावजूद रिकॉर्ड

फैंस को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस T20I सीरीज में बाबर से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, हालांकि दूसरे टी20 मैच में टीम को सिर्फ 111 रनों का लक्ष्य मिला था और बाबर जब तक बल्लेबाजी के लिए पहुंचे तब तक ओपनर्स ने मैच लगभग खत्म कर दिया था। अपनी खराब फॉर्म के बावजूद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना यह दिखाता है कि वह लगातार कितने मैच खेलते हैं और उनकी पिछली पारियां कितनी शानदार रही हैं। बाबर ने 130 T20I मैचों की 123 पारियों में 4234 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 159 मैचों में 4231 रन के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

वर्ल्ड रिकॉर्ड का महत्व

भले ही बाबर अपनी फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन T20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना एक बड़ी उपलब्धि है। यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि वह पिछले एक दशक में T20 फॉर्मेट में कितने कंसिस्टेंट रहे हैं। हालांकि, फैंस चाहेंगे कि वह इस रिकॉर्ड को बड़ी पारियों में भी बदलें, खासकर T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button