वनडे और टेस्ट छोड़िए, टी20 में अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, गौतम गंभीर के कोच बनते ही हो गया कमाल

ब्रिस्बेन: भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में अजेय अभियान जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने 48 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 की निर्णायक बढ़त बना ली है और अब वह सीरीज हार नहीं सकते।

अजेय कोच गंभीर का शानदार रिकॉर्ड

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से भारत टी20 सीरीज में अजेय रहा है। उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश को घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया, साउथ अफ्रीका में 3-1 से जीत हासिल की और इंग्लैंड को 4-1 से हराया। ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा सीरीज में यह बढ़त गंभीर की टी20 कोचिंग सफलता में एक और अध्याय जोड़ती है। यह रिकॉर्ड उनके शुरुआती टेस्ट और वनडे कार्यकाल के विपरीत है, जहां उन्हें टेस्ट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया। वहीं वनडे में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

सुंदर और गेंदबाजों का दबदबा

गुरुवार को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (46), अभिषेक शर्मा (28) और शिवम दुबे (22) के उपयोगी योगदान और अंत में अक्षर पटेल के 11 गेंदों पर नाबाद 21 रनों की मदद से 167/8 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (30) की अच्छी शुरुआत के बावजूद, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। मैच का टर्निंग पॉइंट स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का स्पेल रहा। उन्होंने सिर्फ आठ गेंदों में मात्र 3 रन देकर 3 अहम विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम लड़खड़ा गया। तेज गेंदबाजों के सटीक दबाव ने भी अहम भूमिका निभाई और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 119 रनों पर ही ढेर हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button