एमपी ट्रायथलॉन अकादमी के चार खिलाड़ियों का चयन:एशिया चैंपियनशिप में करेंगे अगुवाई, 27 अक्टूबर को रवाना होगी टीम

एमपी राज्य ट्रायथलॉन अकादमी भोपाल के चार खिलाड़ी आद्यया सिंह, दुर्विसा पवार, रोशन गोंड और अभिषेक मॉडनवाल का चयन एशिया ट्रायथलॉन जूनियर एवं अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक अकाबा (जॉर्डन) में आयोजित की जाएगी। टीम सोमवार को मुख्य कोच कैप्टन मनोज कुमार झा के नेतृत्व में रवाना होगी।

यह चैंपियनशिप एशिया की प्रतिष्ठित स्पर्धाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें महाद्वीप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग लेते हैं। प्रतियोगिता युवा ट्रायथलीट्स के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता साबित करने और भविष्य की ओलंपिक तैयारियों का अहम अवसर होगी। एमपी अकादमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय चयन शिविर में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह स्थान हासिल किया है।

जताई पदक की उम्मीद खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालक राकेश गुप्ता और संयुक्त संचालक बीएस यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा “हमारे खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह टीम देश और प्रदेश दोनों के लिए गौरव लेकर लौटेगी। मुख्य कोच कैप्टन मनोज कुमार झा ने बताया कि खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन और निखरा है।

क्या है ट्रायथलॉन ट्रायथलॉन एक बहु-खेल धीरज प्रतियोगिता है जिसमें तीन क्रमिक खेल शामिल हैं, इसमें तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ना शामिल है। एथलीट इन तीनों स्पर्धाओं को लगातार करते हैं और जो सबसे पहले फिनिश लाइन तक पहुंचता है, वह विजेता होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button