रायपुर जिले में प्रोजेक्ट धड़कन के तहत बच्चों के हृदय स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच और उपचार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन द्वारा संचालित "प्रोजेक्ट धड़कन" के अंतर्गत बच्चों के हृदय स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल शासकीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में की जा रही है, जिसका उद्देश्य बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान कर समय पर निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना है।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश में अब तक इस अभियान के तहत कुल 4253 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित किए गए 22 बच्चों को विशेष जांच और इलाज के लिए सत्य साई हॉस्पिटल, नवा रायपुर भेजा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका समुचित इलाज किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों में तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, और स्तनपान के समय अत्यधिक पसीना आने जैसे लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग कर रही है।