दाल से लेकर दवा तक… टैरिफ ने अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की उड़ाई नींद, किस चीज का सता रहा डर?

नई दिल्ली: ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों (एनआरआई) की नींद उड़ गई है। वे भारत से आने वाले किराने के सामान पर लगने वाले टैरिफ यानी टैक्स को लेकर चिंतित हैं। हाल ही में एक एनआरआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस बारे में सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या भारत से आने वाले सामान पर 25-50% तक टैक्स लगने से अमेरिका में भारतीय किराने की दुकानों पर कोई असर पड़ेगा?
अगर भारत से आने वाले सामान पर इतना ज्यादा टैक्स लगेगा, तो विदेशों में भारतीय सामान महंगा हो जाएगा। इससे दूसरे देशों के मुकाबले भारतीय सामान की बिक्री कम हो सकती है। खासकर कपड़ा, दवा, इंजीनियरिंग का सामान और खेती से जुड़े उत्पादों पर इसका असर पड़ सकता है। इन चीजों को बनाने वाली कंपनियों को या तो अपना मुनाफा कम करना होगा या फिर ग्राहकों को खोना पड़ेगा।
एनआरआई ने शेयर की अपनी चिंताएं
रेडिट पर एक एनआरआई यूजर ने लिखा, ‘मैंने कहीं पढ़ा था कि पटेल ब्रदर्स और दूसरी बड़ी दुकानें दाल, अनाज वगैरह दूसरे दक्षिण एशियाई देशों से मंगाने की सोच रही हैं, ताकि टैक्स का असर कम हो। क्या आपके शहर में किराने की दुकानों पर इसका कोई असर दिख रहा है?’ इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी राय दी।
महंगाई सबसे बड़ी चिंता
अमेरिका में रहने वाले भारतीय इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भारत से आने वाले सामान पर टैक्स लगने से उन्हें अपनी पसंदीदा चीजें महंगी मिलेंगी या नहीं। कुछ लोग क्वालिटी को लेकर समझौता नहीं करना चाहते, जबकि कुछ लोग कीमतों के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसका क्या असर होता है।