शैफाली वर्मा से रिचा घोष तक… स्मृति मंधाना की हल्दी पर नजर आईं भारतीय क्रिकेटर्स, यूं जमकर किया सबने डांस

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथियों के साथ अपनी हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट की। मंधाना 23 नवंबर को कथित तौर पर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी करने वाली हैं। हाल ही में इस स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया के साथ महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, शिवाली शिंदे, राधा यादव और जेमिमा रोड्रिग्स सहित कई खिलाड़ी स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए। जेमिमा को छोड़कर सभी ने चमकीले पीले रंग के कपड़े पहने थे और दुल्हन (स्मृति) के साथ डांस फ्लोर पर खूब मस्ती कर रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना के साथ हल्दी सेरेमनी पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।स्मृति और पलाश की शादी में कुछ ही वक्त रह गया है। ऐसे में यह कपल सोशल मीडिया पर कुछ दिल जीतने वाली वीडियो और फोटो भी शेयर कर रहा है। हाल ही में पलाश मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसने सबका दिल जीत लिया। उस वीडियो में पलाश स्मृति को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम ले गए और वहां घुटने पर बैठकर उनको प्रपोज किया। पलाश मुच्छल ने स्मृति को डायमंड रिंग पहनाई। बता दें कि इसी डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।





