भोपाल में गरबा पंडालों पर लिखा-जेहादियों का आना मना:विवादित होर्डिंग्स लगाएं

नवरात्रि की शुरुआत के साथ राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में श्री कृष्ण सेवा समिति के गरबा पंडाल के बाहर लगाए गए विवादित होर्डिंग ने माहौल गरमा दिया है। हिंदू संगठनों द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों पर लिखा है “जिहादियों का आना सख्त मना है, पकड़े जाने पर घर वापसी कराई जाएगी”।

होर्डिंग में जूते-चप्पल और लाठी की तस्वीरें भी छपी हैं, जिन्हें देखकर आसपास के लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसके साथ ही वहां मौजूद कुछ युवकों ने विवादित और अपमानजनक नारे भी लगाए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पंडाल में प्रवेश के लिए समिति ने पांच नियम तय किए

  • माथे पर तिलक, हाथों में कलावा
  • आधार कार्ड की जांच
  • गंगाजल-गोमूत्र का आचमन
  • वराह देवता व मां दुर्गा की तस्वीर को नमन करना।
  • श्री कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल तोमर ने कहा, “जो सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं, मां-बहनों का सम्मान करते हैं, देवी को देवी मानते हैं, उनका स्वागत है। परंपराओं का अपमान करने वालों को रोकने के लिए यह नियम बनाए गए हैं।

    पंडाल के बाहर युवकों को लाठी-डंडों के साथ खड़ा देखा गया। जो हमारी मां बहनों को अपनी मां बहन की तरह पूजे, माने और देवी को देवी माने उसकी यहां एंट्री है। जो गंगाजल पीता है, जो कलावा बांधता है, जो तिलक लगाता है, जो वराह देवता को प्रणाम कर सकता है, उन सभी का सनातन में स्वागत है।

    ऐसा नहीं होने पर आप अगर पकड़ा जाते हैं तो आपको हम सनातन वापस लाएंगे और नहीं आते हैं तो आप ने यह देखा है जूते चप्पल लठ सबसे उनका स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button