गौरव खन्ना ने खाई 3 कटोरी दाल तो मचा बवाल, जीशान ने एक्टर को कहा ‘जाहिल’, बसीर अली भी भड़के

‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए तीन दिन ही हुए हैं, और घरवालों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। घर की ड्यूटी से लेकर खाने-पीने तक पर लड़ाइयां होने लगी हैं। आने वाले एपिसोड में तो और भी बवंडर मचने वाला है और वह भी सिर्फ दाल है। गौरव खन्ना ने एक्स्ट्रा दाल खा ली, तो उसी को लेकर जीशान कादरी और बसीर अली उन पर चढ़ गए। खूब बवाल मचा, जिसके बाद गौरव ने कहा कि यही बात तो उन्हें नॉमिनेट कर दो।

मेकर्स ने 27 अगस्त के ‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें गौरव खन्ना का अग्रेसिव अवतार देखने को मिला। वहीं, जीशान कादरी भी गौरव के लिए अपमानजनक शब्द बोलते नजर आए। उन्होंने गौरव को ‘जाहिल आदमी’ कह दिया।

गौरव के दाल खाने पर छिड़ी लड़ाई, ‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में झलक

‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में गौरव खन्ना पूछते हैं, ‘एक कटोरी दाल में 7 लोगों की दाल खा गया मैं?’ इसके बाद जीशान कादरी, बसीर अली और अमल मलिक से कहते नजर आते हैं कि गौरव सबसे बड़ा जाहिल है। यही तो सुनने में आया है कि गौरव ने दाल तीन और चार बार ली कि दाल आज बहुत टेस्टी बनी है। इस बात पर गौरव आगबबूला हो जाते हैं और बोलते हैं, ‘ये जो झूठ बोल रहा है ना कि मैंने तीन बार ली चार बार ली, एक बार लेकर बैठा हूं दाल।’

गौरव खन्ना का अग्रेसिव अवतार देख फैंस बोले- वो स्मार्ट प्लेयर

इसी बात पर बसीर अली भी गौरव खन्ना पर टूट पड़ते हैं और कहते हैं कि उन्होंने घरवालों के लिए ज़ीरो कन्सर्न दिखाया है। गौरव फिर कहते हैं कि तो फिर कर दो नॉमिनेट। उधर प्रणित मोरे घरवालों के बीच बैठकर स्टैंड-अप कॉमेडी करके घर का माहौल हल्का करते नजर। खैर, अब दाल पर छिड़ी लड़ाई क्या रूप लेगी, यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा, पर फिलहाल फैंस को गौरव का यह नया रूप पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर प्रोमो देखने के बाद फैंस के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘अब पूरा गेम गौरव, गौरव हो रहा है।’ एक और कमेंट है, ‘गौरव सीआईडी इंस्पेक्टर है।’ एक बोला, ‘गौरव स्मार्ट प्लेयर है।’

‘बिग बॉस 19’ में पहले हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त को प्रीमियर हुआ था, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की। इनमें गौरव के अलावा अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, अमल मलिक, जीशान कादरी, बसीर अली, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, नटालिया, अतुल किशन, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर जैसे नाम शामिल हैं। इनमें से सात कंटेस्टेंट्स पहले हफ्ते में ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button