कैप्टेंसी टास्क हारकर बौखलाए गौरव खन्ना! असेंबली रूम में चिल्लाए तो चुप मारकर बैठ गए घरवाले

‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो ने एक बार फिर ड्रामा का माहौल बढ़ा दिया है। नए कैप्टेंसी टास्क के लिए कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में इकट्ठा होते देखा गया। इस बार, बिग बॉस ने एक अनोखा ट्विस्ट दिया, घरवालों को किसी एक कैप्टेंसी कंटेस्टेंट पर सूखे गुलाब की माला डालनी थी जिसे वे अगले कप्तान के रूप में नहीं देखना चाहते थे। जैसे ही वोटिंग शुरू हुई, यह टास्क जल्द ही शब्दों की जंग में बदल गया।
कुनिका सदानंद ने खुले तौर पर फरहाना पर निशाना साधा और उन्हें बदतमीज, बदमाश और बेशरम कहा। इसके बाद कमरे में तनाव पैदा हो गया लेकिन वह अपने बयान पर गर्व से खड़ी रहीं। दूसरी ओर, फिल्ममेकर जीशान कादरी ने गौरव खन्ना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जीके मुझे मजबूत नहीं लगते इनके सामने।’
फरहाना को मिले ज्यादा वोट
प्रणित मोरे ने भी फरहाना को वोट आउट करते हुए कहा कि उनका टोन हमेशा असभ्य रहता है। हालांकि, फरहाना ने अपने खिलाफ हो रहे इन कमेंट्स को सुनकर खुद को नहीं रोका। इस बीच बसीर ने गौरव को माला पहनाते समय नरम रुख अपनाया। उन्होंने कहा, ‘अभी आपका गेम चालू हुआ है और शायद अगली बार मैं आपके लिए वोट करूंगा।’
गौरव खन्ना भावनाओं पर काबू नहीं पा सके
उन्होंने जानबूझकर गौरव पर तंज कसा। लेकिन सबसे अजीब मोड़ तब आया जब गौरव खन्ना अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। ब्रेकडाउन के किनारे पर बैठकर, वह चिल्लाए, ‘बहुत बहुत धन्यवाद! आप लोगों को कोई हक नहीं बनता आज के बाद ये बोलने का कि मैं बैकफुट पर खेलता हूं, क्योंकि मैं ऐसा ही हूं।’ उनके गुस्से ने माहौल को तनाव में बदल दिया, जिससे पता चला कि इस बात ने उन पर गहरा असर डाला है।
कप्तानी की दौड़ में ड्रामा
प्रोमो एक हाई-वोल्टेज नोट पर खत्म होता है, जो कप्तानी की दौड़ में और भी ड्रामा लेकर आएगा। इस टास्क के चलते रिश्तों पर दबाव पड़ने के साथ, दर्शक आने वाले एपिसोड में तीखी झड़पों की उम्मीद कर सकते हैं।