हार तो गौतम गंभीर जिम्मेदार, जीत तो शुभमन गिल युग… GG से ‘अन्याय’ होते देख दोस्त ने लगाई लताड़

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के पूर्व स्टार बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने उन आलोचकों पर पलटवार किया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की थी। शुभमन गिल की कप्तानी में, भारतीय टीम ने हेडिंग्ले में पांच मैचों की श्रृंखला की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में 336 रन की शानदार जीत दर्ज की। यह 58 साल बाद एडबस्टन में भारत की पहली जीत भी थी और भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल की पहली जीत, जहां उन्होंने 430 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।
भारत की जीत के बाद, बिस्ला ने एक्स पर उन सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की आलोचना की, जिन्होंने पहले टेस्ट में हार के लिए गंभीर को दोषी ठहराया था, लेकिन दूसरे मैच में जीत के लिए उन्हें श्रेय नहीं दिया। बिस्ला ने लिखा- टेस्ट से पहले: गौतम गंभीर ने प्लेइंग XI बिगाड़ दी। जीत के बाद: शुभमन गिल का युग शुरू। स्कोरकार्ड से तेजी से बदलते हैं नैरेटिव। PS: दोनों लीडर हैं – इस शानदार जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है।