बालिकाओं को गुड टच-बैड टच और पॉस्को एक्ट जैसे संवेदनशील विषयों की दी गई जानकारी

सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के आश्रम शालाओं में बालिकाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा, संरक्षण, स्वच्छता, पोषण, आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, बाल अधिकार, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बैड टच जैसे संवेदनशील विषयों पर जानकारी प्रदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम "मायद नुनी" हमारी बेटियां कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में 22 जुलाई को कन्या आवासीय विद्यालय पोटाकबिन बालाटिकरा में महिला एवं बाल विकास सह शिक्षार्थ ने बालिकाओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। बालिका जागरूकता का तात्पर्य है लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि लड़कियों को समाज में समान अवसर मिले और वे ख़ुद को सुरक्षित और सशक्त महसूस करें। इन प्रयासों से सुकमा जिले में बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।

मायद नुनी बालिका जागरूकता अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिस पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है। लड़कियों को सशक्त बनाकर, हम एक बेहतर और अधिक न्यायसंगत समाज का निर्माण कर सकते हैं। कार्यकम के दौरान महिला संरक्षण अधिकारी प्रमिला सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी मनीषा शर्मा, महिला सशक्तिकरण केंद्र से जिला समन्वयक शांति सेठिया, जेंडर विशेषज्ञ दीपिका सिंग, प्रभारी महिला थाना प्रभारी सुकमा पद्मा जगत, नीलिमा केन्द्रो, केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर डालिमा गौर, चाइल्ड लाइन टीम, शिक्षार्थ टीम, पोटाकबिन अधीक्षिका एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button