ऑल टाइम वनडे इलेवन में सचिन को बाहर रखकर वॉर्नर को चुना, फिर इस वजह से ग्लेन मैक्सवेल ने बदला फैसला

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी ऑल-टाइम वनडे इलेवन का चयन किया। फॉक्स क्रिकेट पर उन्होंने कुछ चौंकाने वाले चयन किए। अपनी टीम में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया। ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को जगह दी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की संख्या की सीमित होने की वजह से उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। फिर मैक्सवेल ने सचिन को चुना। मैक्सवेल की इस टीम में दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने एक भी इंग्लिश खिलाड़ी को नहीं चुना।
स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शुरुआत में रोहित शर्मा के साथ डेविड वार्नर को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना था। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा के आंकड़े काफी अच्छे हैं। उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं, 32 शतक हैं, औसत 48 है और स्ट्राइक रेट 92 है। मैं डेवी (डेविड वॉर्नर) को चुनूंगा- औसत 45, स्ट्राइक-रेट 97, 22 शतक। मैक्सवेल ने वॉर्नर को तेंदुलकर से ऊपर रखने का कारण बताते हुए कहा- सचिन को भी चुन सकता था, लेकिन मैं शुरुआत में लेफ्ट-राइट (कॉम्बिनेशन) चाहता था।