हांगकांग से मिली गुड न्यूज और इस कंपनी के शेयर भागने लगे धांय-धांय!

मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों (Share Market) में कल यानी शुक्रवार, 21 नवंबर को गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 400.76 अंक गिर कर बंद हुआ। ऐसे में भी महाराष्ट्र की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज़ लिमिटेड (BSE–511557) के शेयर 10 परसेंट के अपर सर्किट में बंद हुए। इससे एक दिन पहले भी इसके शेयरों में खूब तेजी आई थी। हम बताते हैं इस शेयर के भागने की वजह।

हांगकांग से आई है खबर

फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट सर्विसेज़ की कंपनी प्रो फिन कैपिटल ने बीते 20 नवंबर को दोपहर बाद तीन बजे के बाद शेयर बाजार में एक इंफोर्मेशन शेयर किया। उसमें बताया गया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स बुधवार, 26 नवंबर को मिलेंगे। इसमें हांगकांग की एक्सीलेंस क्रिएटिव लिमिटेड से मिले लेटर ऑफ़ इंटेंट पर चर्चा की जाएगी और उस पर विचार किया जाएगा। इसी के बाद इसके शेयर चढ़ने लगे और बाजार बंद होते-होते यह काफी बढ़ गया। कल यानी 21 नवंबर को तो बाजार खुलते ही इसमें करीब 10 फीसदी की तेजी दिखी और अपर सर्किट में बंद हुआ।

क्या है खबर

कंपनी को बीते 13 नवंबर को एक्सीलेंस क्रिएटिव लिमिटेड (Excellence Creative Ltd), हांगकांग से लेटर ऑफ़ इंटेंट (LOI) मिला है। इसने प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल का 25% तक हिस्सा 22 रुपये प्रति शेयर के प्रस्तावित प्राइस पर एक्वायर करने में इंटरेस्ट दिखाया है। यह एक नॉन-बाइंडिंग इंटेंट है। 20 नवंबर को कंपनी का प्राइस Rs. 8.71 प्रति शेयर पर बंद हुआ था जो कि 21 नवंबर को 9.58 रुपये पर बंद हुआ।

बोनस इश्यू पर भी बातचीत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के निदेशकमंडल की इस बैठक में 1:1 बोनस इश्यू जारी करने पर भी डिस्कसन होगा। दरअसल, 10 अक्टूबर 2025 को हुई मीटिंग में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू पर विचार किया था और उसे मंज़ूरी दी थी (शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक मौजूदा फुली पेड-अप इक्विटी शेयर के बदले 1 रुपये का एक नया फुली पेड-अप इक्विटी शेयर मिलेगा।

एलओआई प्रपोजल कई बातों पर निर्भर

एलओआई प्रपोज़ल को मंज़ूरी, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज़ लिमिटेड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मंज़ूरी, ड्यू डिलिजेंस और पक्के एग्रीमेंट्स पर बातचीत पूरी होने और सेबी, बीएसई, आरबीआई, फेमा और कंपनीज़ एक्ट 2013 के तहत सभी लागू रेगुलेटरी ज़रूरतों के पालन पर निर्भर है। कंपनी ने बताया कि प्रपोज़ल अभी शुरुआती स्टेज में है, और आगे कोई भी ज़रूरी डेवलपमेंट होने पर स्टॉक एक्सचेंज को लागू रेगुलेशंस के पालन में बताया जाएगा। एलओआई किसी भी पार्टी के लिए कोई बाइंडिंग कमिटमेंट नहीं है।

कंपनी की बैलेंस शीट क्या है

इस कंपनी ने 30 सितंबर 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के लिए 13.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ़िट घोषित किया है। यह पिछले साल की इसी अवधि के 2.46 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफ़िट के मुकाबले 443% ज़्यादा है। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के दौरान टोटल इनकम बढ़कर 44.62 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में टोटल इनकम 6.97 करोड़ रुपये थी, जो सालाना 540% ज़्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button