मेदांता हॉस्पिटल जाएगी गुरुग्राम पुलिस:बंगाली एयर होस्टेस छेड़छाड़ केस में पूछताछ करेगी

हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में बंगाली एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस जांच शुरू करेगी। गुरुग्राम पुलिस की टीम मेदांता हॉस्पिटल जाकर उस दौरान ड्यूटी पर रहे स्टाफ से पूछताछ करेगी। इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।
बंगाल की एयर होस्टेस का आरोप है कि स्विमिंग पूल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके साथ छेड़छाड़ हुई।
एयर होस्टेस के पुलिस को दिए बयान की 3 अहम बातें…
- होटल के स्विमिंग पूल में डूबीं, मेदांता में भर्ती कराया गया: पश्चिम बंगाल की रहने वाली 46 साल की एयर होस्टेस पुलिस को बताया- मैं एक बड़ी एयरलाइंस कंपनी में काम कर रही है। कंपनी ने उन्हें गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने के लिए भेजा था। यहां वे एक होटल में रुकी हुईं थी। इस दौरान स्विमिंग पूल में नहाते वक्त पानी में डूबने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद 5 अप्रैल को उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया।
- छेड़छाड़ से डर गई, इसलिए कुछ न बोल सकी: एयर होस्टेस ने आगे बताया- 6 अप्रैल को भी वह ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी। तब अस्पताल के ही एक मेल स्टाफ ने उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। उस वक्त वहां खड़ी 2 नर्सें उसे टोकने या रोकने के बजाय छेड़छाड़ करती रहीं। यह देखकर वह डर गई कि अगर उसने कुछ कहा तो कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। उस वक्त उसके व हॉस्पिटल स्टाफ के अलावा वहां कोई दूसरा नहीं था। इस वजह से वह चुप रही।
- पति को बताया तो हॉस्पिटल बदलवाया: एयर होस्टेस ने कहा- 13 अप्रैल को जब पति उससे मिलने आए तो उसने उन्हें अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बताया। पति ने तुरंत दूसरे अस्पताल में भर्ती कर दिया। तब उन्होंने अपने लीगल एडवाइजर से सलाह ली। जिसके पति ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। इसके बाद गुरुग्राम के थाना सदर में शिकायत दर्ज करवा दी।
एयर होस्टेस ने गुरुग्राम पुलिस को बताया…

मैं हॉस्पिटल के ICU वार्ड में वेंटिलेटर पर थी। इस दौरान मेल स्टाफ मेंबर मेरे प्राइवेट पार्ट छू रहा था। वहीं पास में खड़ी 2 नर्सें उसे रोकने के बजाय खड़ी होकर देख रहीं थी। जब मैंने पति को ये बातें बताईं तो उन्होंने हॉस्पिटल बदलवा दिया। इसके बाद हमने पुलिस को शिकायत कर दी।
वहीं, मेदांता हॉस्पिटल ने मंगलवार देर इस मामले में अपना पक्ष रखा। उन्होंने आरोपों को सही नहीं ठहराया और कहा कि अभी ये साबित नहीं हुए हैं। उन्होंने जांच में सहयोग का भरोसा दिया। मेदांता हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय दुर्रानी ने 5 लाइनों का बयान जारी करते हुए लिखा…

हमें मरीज की शिकायत के बारे में पता चला है। इस मामले में जांच में हम पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे हैं। इस स्टेज पर आरोप साबित नहीं हुए हैं। जिस समय के दौरान आरोप लगाए गए हैं, हमने सभी संबंधित दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिए हैं। हम जांच को पूरा सपोर्ट करेंगे।